Get App

Brokerage Radar: गुजरात गैस पर ब्रोकरेज का भरोसा, रिलायंस इंडस्ट्रीज को दी 'ओवरवेट' रेटिंग, नोट कर लें टारगेट प्राइस

Brokerage Radar: ब्रोकरेज फर्मों ने कुछ नए स्टॉक्स को लेकर अपनी रिपोर्ट जारी की है। इनमें गुजरात गैस, एक्सिस बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज और कई सीमेंट कंपनियां शामिल हैं। ब्रोकरेज की रिपोर्ट्स के चलते आज 2 सितंबर को कारोबार के दौरान इन सभी कंपनियों के शेयर फोकस में रह सकते हैं। आइए जानते हैं कि इन स्टॉक्स को लेकर एनालिस्ट्स की क्या राय है और उन्होंने इनके लिए क्या टारगेट प्राइस तय किए हैं

Moneycontrol Newsअपडेटेड Sep 02, 2024 पर 9:27 AM
Brokerage Radar: गुजरात गैस पर ब्रोकरेज का भरोसा, रिलायंस इंडस्ट्रीज को दी 'ओवरवेट' रेटिंग, नोट कर लें टारगेट प्राइस
Brokerage Radar: मैक्वेरी ने डालमिया सीमेंट को 'आउटपरफॉर्म' रेटिंग दी है

Brokerage Radar: ब्रोकरेज फर्मों ने कुछ नए स्टॉक्स को लेकर अपनी रिपोर्ट जारी की है। इनमें गुजरात गैस, एक्सिस बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज और कई सीमेंट कंपनियां शामिल हैं। ब्रोकरेज की रिपोर्ट्स के चलते आज 2 सितंबर को कारोबार के दौरान इन सभी कंपनियों के शेयर फोकस में रह सकते हैं। आइए जानते हैं कि इन स्टॉक्स को लेकर एनालिस्ट्स की क्या राय है और उन्होंने इनके लिए क्या टारगेट प्राइस तय किए हैं

गुजरात गैस (Gujrat Gas)

ब्रोकरेज फर्म एंटीक (Antique) ने गुजरात गैस को 'खरीदने (Buy)' की सलाह दी है और इसका टारगेट प्राइस 690 रुपये से बढ़ाकर 726 रुपये प्रति शेयर कर दिया है। एंटीक का मानना है कि GSPL और GSPC के गुजरात गैस में मर्जर से कंपनी को लाभ होगा। GSPC की ओर से कंपनी से लिया जाने वाला ट्रेडिंग मार्जिन अब GD बिजनेस के ऊंचे मल्टीपल पर आंका जाएगा। इसके अलावा कॉस्ट सेविंग्स और अप्रत्यक्ष करों में कमी से कुछ छोटे लाभ भी मिलने की संभावना है।

वहीं इक्विरस (Equirus) ने गुजरात गैस की रेटिंग को बढ़ाकर 'जोड़े (Add)' कर दिया है और इसे 667 रुपये प्रति शेयर का टारगेट दिया है। ब्रोकरेज ने कहा कि मर्जर और डीमर्जर की योजना अच्छी तरह से सोची गई है। कंपनी को भारत में दूसरी सबसे बड़ी गैस ट्रेडिंग कंपनी के रूप में अपनी स्थिति से लाभ होगा। साथ ही गैस के GST में संभावित एंट्री से इसके CGD/ट्रेडिंग सेगमेंट को लाभ होगा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें