Get App

शेयर बाजार में गिरावट के बीच कमाई का मौका? ब्रोकरेज ने इन 6 शेयरों पर लगाया दांव, जान लें टारगेट प्राइस

Brokerage Radar: ब्रोकरेज फर्मों ने मंगलवार 8 अक्टूबर के कारोबार से पहली कई कंपनियों को लेकर अपनी राय जाहिर की है। इनमें नायका (Nykaa), टाटा मोटर्स और महिंद्रा एंड महिंद्रा सहित कई स्टॉक्स शामिल हैं। आइए जानते हैं कि एनालिस्ट्स की इन शेयरों को लेकर क्या राय है और उन्होंने इन्हें खरीदने या बेचने के लिए क्या टारगेट प्राइस दिए हैं

Vikrant singhअपडेटेड Oct 08, 2024 पर 9:08 AM
शेयर बाजार में गिरावट के बीच कमाई का मौका? ब्रोकरेज ने इन 6 शेयरों पर लगाया दांव, जान लें टारगेट प्राइस
Brokerage Radar: विदेशी ब्रोकरेज फर्म नोमुरा ने Tata Motors के शेयर को buy रेटिंग दी है

Brokerage Radar: ब्रोकरेज फर्मों ने मंगलवार 8 अक्टूबर के कारोबार से पहली कई कंपनियों को लेकर अपनी राय जाहिर की है। इनमें नायका (Nykaa), टाटा मोटर्स और महिंद्रा एंड महिंद्रा सहित कई स्टॉक्स शामिल हैं। इसके चलते आज के कारोबार के दौरान इन कंपनियों के शेयर फोकस में बने हुए हैं। आइए जानते हैं कि एनालिस्ट्स की इन शेयरों को लेकर क्या राय है और उन्होंने इन्हें खरीदने या बेचने के लिए क्या टारगेट प्राइस दिए हैं-

Nykaa पर Citi की राय

विदेशी ब्रोकरेज फर्म सिटी ने Nykaa के शेयर को बेचने की सलाह दी है और इसे 165 रुपये प्रति शेयर का टारगेट प्राइस रखा है। ब्रोकरेज ने कहा कि कंपनी ने BPC (ब्यूटी और पर्सनल केयर) वर्टिकल में मिड-20 प्रतिशत की मजबूत रेवेन्यू ग्रोथ हासिल की है। हालांकि, फैशन वर्टिकल में सुस्ती जारी है। Citi के अनुसार, कंपनी का ऑपरेटिंग मार्जिन (EBITDA) दूसरी तिमाही में 6.3% रहने की संभावना है, जो तिमाही आधार पर 1 प्रतिशत की बढ़ोतरी दिखाता है।

Nykaa पर Nomura की राय

विदेशी ब्रोकरेज फर्म नोमुरा ने नायका के शेयर को 'न्यूट्रल' रेटिंग दी है और इसके लिए 203 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है। ब्रोकरेज ने कहा कि दूसरी तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू ग्रोथ सालाना आधार पर 26 फीसदी और EBITDA मार्जिन ग्रोथ 6% (तिमाही आधार पर 0.5 फीसदी) रह सकता है। हालांकि यह FY25 की अनुमानित 29% रेवेन्यू ग्रोथ के मुकाबले थोड़ा कम है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें