Get App

LIC ने सबसे ज्यादा डुबोई निवेशकों की रकम, जानिए कितना घटा टॉप 10 कंपनियों का मार्केट कैप

देश की सबसे बड़ी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) की मार्केट कैप 44,311.19 करोड़ रुपये घटकर 18,36,039.28 करोड़ रुपये रह गई। इन्फोर्मेशन टेक्नोलॉजी कंपनियां टाटा कंसल्टैंसी सर्विसेज (TCS) और इन्फोसिस (Infosys) के मार्केट कैप में कुल 45,746.13 करोड़ रुपये की गिरावट आई

MoneyControl Newsअपडेटेड Jun 12, 2022 पर 5:31 PM
LIC ने सबसे ज्यादा डुबोई निवेशकों की रकम, जानिए कितना घटा टॉप 10 कंपनियों का मार्केट कैप
साप्ताहिक आधार पर, बीएसई सेंसेक्स 1,466 अंक या 2.63 फीसदी टूटकर 54,303 पर और निफ्टी50 (Nifty50) 382.5 अंक यानी 2.3 फीसदी गिरावट के साथ 16,202 पर बंद हुआ

Top 10 most valued companies : देश की टॉप 10 लिस्टेड कंपनियों को पिछले हफ्ते तगड़ा झटका लगा। इस दौरान टॉप 10 कंपनियों का बाजार पूंजीकरण (Market Capitalization) 2.29 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा घट गया। वहीं एलआईसी (LIC) ने अपने निवेशकों को सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचाया।

साप्ताहिक आधार पर, घरेलू इक्विटी बेंचमार्क में भारी बिकवाली रही। क्रूड की कीमतों में उछाल से महंगाई के डर से निवेशकों के सुरक्षित एसेट्स की ओर रुख करने से बीएसई सेंसेक्स 1,466 अंक या 2.63 फीसदी टूटकर 54,303 पर और निफ्टी50 (Nifty50) 382.5 अंक यानी 2.3 फीसदी गिरावट के साथ 16,202 पर बंद हुआ।

रिलायंस इंडस्ट्रीज का मार्केट कैप 44,311 करोड़ रुपये हुआ कम

देश की सबसे बड़ी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) की मार्केट कैप 44,311.19 करोड़ रुपये घटकर 18,36,039.28 करोड़ रुपये रह गई। इन्फोर्मेशन टेक्नोलॉजी कंपनियां टाटा कंसल्टैंसी सर्विसेज (TCS) और इन्फोसिस (Infosys) के मार्केट कैप में कुल 45,746.13 करोड़ रुपये की गिरावट आई। TCS का मार्केट कैप घटकर 12,31,398.85 करोड़ रुपये रह गया। वहीं इन्फोसिस का मार्केट कैप 6,21,502.63 करोड़ रुपये रह गया।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें