Share Markets: भारतीय शेयर बाजारों में सितंबर महीने की शुरुआत से मजबूत तेजी देखी जा रही है। इसके चलते बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर लिस्टेड सभी कंपनियों का कुल मार्केट कैप अब बढ़कर 465 लाख करोड़ रुपये के पार चला गया है, जो इसका पिछले 11 महीनों का सबसे ऊंचा स्तर है। पिछली बार 3 अक्टूबर 2024 को BSE पर लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैप इस स्तर पर देखा गया था। यह अब 27 सितंबर 2024 के बनाए अपने रिकॉर्ड हाई से सिर्फ 2.7% दूर है।
