सेंसेक्स (Sensex)और बैंकेक्स (Bankex) सूचकांकों में डेरिवेटिव ट्रेडिंग को बढ़ावा देने के लिए बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) ने इनके मासिक, साप्ताहिक और लंबी अवधि के फ्यूचर्स और ऑप्शंस कॉन्ट्रेक्टों लॉट साइज और इनके एक्पायरी के दिन में बदलाव कर दिया है। बीएसई ने एक बयान में कहा है कि यह बदलाव इस साल 15 मई से प्रभावी होगा। बीएसई ने बताया है कि सेंसेक्स के फ्यूचर्स और ऑप्शंस कॉन्ट्रेक्टों का लॉट साइज पहले के 15 से घटाकर 10 कर दिया गया है। वहीं, बैंकेक्स इंडेक्स के लिए, फ्यूचर्स और ऑप्शंस कॉन्ट्रैक्ट्स के लॉट साइज को मौजूदा 20 के बजाय 15 कर दिया गया है।