Get App

शेयर बाजार 2025 में कुल 14 दिन रहेगा बंद, BSE ने जारी किया नया कैलेंडर, देखें पूरी लिस्ट

Share market holiday 2025: बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) ने नए साल 2025 के लिए कैलेंडर जारी कर दिया है। भारतीय शेयर बाजार अगले साल 2025 में कुल 14 कारोबारी दिन बंद रहेंगे। फरवरी, मई, नवंबर और दिसंबर महीने के दौरान शेयर बाजार में एक-एक दिन का अवकाश रहेगा। वहीं मार्च और अगस्त में दो-दो अवकाश होंगे। सबसे अधिक छुट्टी अप्रैल और अक्टूबर में देखने को मिलेगी

Moneycontrol Newsअपडेटेड Dec 13, 2024 पर 8:31 PM
शेयर बाजार 2025 में कुल 14 दिन रहेगा बंद, BSE ने जारी किया नया कैलेंडर, देखें पूरी लिस्ट
Share market holiday 2025: शेयर बाजार में 2025 में पहला अवकाश बुधवार 26 फरवरी को महाशिवरात्रि के मौके पर होगा

Share market holiday 2025: बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) ने नए साल 2025 के लिए कैलेंडर जारी कर दिया है। भारतीय शेयर बाजार अगले साल 2025 में कुल 14 कारोबारी दिन बंद रहेंगे। फरवरी, मई, नवंबर और दिसंबर महीने के दौरान शेयर बाजार में एक-एक दिन का अवकाश रहेगा। वहीं मार्च और अगस्त में दो-दो अवकाश होंगे। सबसे अधिक छुट्टी अप्रैल और अक्टूबर में देखने को मिलेगी क्योंकि शेयर बाजार इन दोनों महीनों में 3-3 दिन के लिए बंद रहेंगे। BSE ने शुक्रवार 13 दिसंबर को यह कैलेंडर जारी किया।

शेयर बाजार में 2025 में पहला कारोबारी अवकाश बुधवार 26 फरवरी को महाशिवरात्रि के मौके पर होगा। जनवरी महीने में इस बार गणतंत्र दिवस यानी 26 जनवरी शनिवार को पड़ रहा है, इसलिए इस दिन बाजार में अलग से कोई अवकाश नहीं होगा। वहीं मार्च में शेयर बाजार 2 दिन बंद रहेगा। पहले शुक्रवार 14 मार्च को होली के मौके पर बाजार बंद रहेगा और फिर सोमवार 31 मार्च को ईद-उल-फितर (रमजान ईद) के मौके पर कारोबार बंद रहेगा।

अप्रैल महीने में तीन दिन- महावीर जयंती, बाबा साहेब अंबेडकर जयंती और गुड फ्राइडे के अवसर पर क्रमशः 10 अप्रैल (गुरुवार), 14 अप्रैल (सोमवार) और 18 अप्रैल (शुक्रवार) को BSE और NSE में कारोबार बंद रहेगा।

शेयर बाजार में अवकाश तब होता है जब किसी त्योहार या राष्ट्रीय पर्व के मौके पर शेयर बाजार में कारोबार बंद रहता है। निवेशक शेयर बाजार की इन छुट्टियों को ध्यान में रखते हुए अपने ट्रेडिंग कैलेंडर की योजना बनाते हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें