Get App

BSE ने इन 55 शेयरों की बदली सर्किट लिमिट! Adani Total, Zomato में अब 10% की सीमा, देखें पूरी लिस्ट

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) ने 55 शेयरों की सर्किट लिमिट में बदलाव का ऐलान किया है। इनमें अदाणी टोटल गैस, एंजल वन, जोमैटो, जियो फाइनेंशियल और यस बैंक सहित कई दिग्गज स्टॉक्स शामिल हैं। ये बदलाव आज 29 नवंबर से लागू भी हो गया। BSE ने बताया कि उसने 46 शेयरों की सर्किट लिमिट को बदलकर अब 10 फीसदी कर दिया है। वहीं 4 शेयरों की सर्किट लिमिट को बदलकर 5 फीसदी कर दिया है

Moneycontrol Newsअपडेटेड Nov 29, 2024 पर 11:08 AM
BSE ने इन 55 शेयरों की बदली सर्किट लिमिट! Adani Total, Zomato में अब 10% की सीमा, देखें पूरी लिस्ट
BSE ने 5 शेयरों की सर्किट लिमिट को घटाकर 2 फीसदी कर दिया है

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) ने 55 शेयरों की सर्किट लिमिट में बदलाव का ऐलान किया है। इनमें अदाणी टोटल गैस, एंजल वन, जोमैटो, जियो फाइनेंशियल और यस बैंक सहित कई दिग्गज स्टॉक्स शामिल हैं। ये बदलाव आज 29 नवंबर से लागू भी हो गया। BSE ने बताया कि उसने 46 शेयरों की सर्किट लिमिट को बदलकर अब 10 फीसदी कर दिया है। वहीं 4 शेयरों की सर्किट लिमिट को बदलकर 5 फीसदी कर दिया है। जबकि 5 शेयरों की सर्किट लिमिट को घटाकर 2 फीसदी कर दिया है।

जिन 46 शेयरों की सर्किट लिमिट को बदलकर 10 फीसदी किया गया है, उनमें अदाणी टोटल गैस, APL अपोलो ट्यूब्स, बैंक ऑफ इंडिया, एंजल लव, पिक्स ट्रांसमिशन, VTM लिमिटेड, इंडियन वुड प्रोडक्ट्स कंपनी, व्हाइट ऑर्गेनिक रिटेल, इंडो कॉटस्पिन, CAMS, CESC, CG पावर, डेल्हीवरी, IRB इंफ्रा, डीमार्ट, HFCL, HUDCO, साइएंट, इंडियन बैंक, IRFC, जियो फाइनेंशियल सर्विसेज, जिंदल स्टेनलेस, JSW एनर्जी, कल्याण ज्वैलर्स, KEI इंडस्ट्रीज, KPIT टेक, LIC, मैक्रोटेक डेवलपर्स, मैक्स हेल्थकेयर, NCC, NHPC, नायका, ऑयल इंडिया, पेटीएम, PB फिनटेक, पूनावाला फिनकॉर्प, प्रेस्टीज एस्टेट्स, SJVN, सोना BLW, सुप्रीम इंडस्ट्रीज, टाटा एलेक्सी, ट्यूब इन्वेस्टमेंट्स, वरुण बेवरेजेज, यस बैंक, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया और जोमैटो शामिल हैं।

क्या होती है सर्किट लिमिट?

बता दें कि BSE शेयरों में भारी उतार-चढ़ाव को रोकने और छोटे निवेशकों के हितों को सुरक्षित रखने के लिए समय-समय पर स्टॉक की सर्किट लिमिट में बदलाव करता रहता है। सर्किट लिमिट वह सीमा होती है, जो बताती है कि किसी शेयर में एक दिन में कितना उतार या चढ़ाव आ सकता है। अगर किसी शेयर की सर्किट लिमिट 10 फीसदी है, तो इसका मतलब है कि यह शेयर एक दिन में अधिकतम 10 फीसदी चढ़ सकता है या गिर सकता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें