बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) ने 55 शेयरों की सर्किट लिमिट में बदलाव का ऐलान किया है। इनमें अदाणी टोटल गैस, एंजल वन, जोमैटो, जियो फाइनेंशियल और यस बैंक सहित कई दिग्गज स्टॉक्स शामिल हैं। ये बदलाव आज 29 नवंबर से लागू भी हो गया। BSE ने बताया कि उसने 46 शेयरों की सर्किट लिमिट को बदलकर अब 10 फीसदी कर दिया है। वहीं 4 शेयरों की सर्किट लिमिट को बदलकर 5 फीसदी कर दिया है। जबकि 5 शेयरों की सर्किट लिमिट को घटाकर 2 फीसदी कर दिया है।