BSE Shares: बिकवाली के माहौल में बीएसई के भी शेयर आज ढह गए। इसके शेयरों में आज लगातार दूसरे कारोबारी दिन गिरावट का भारी दबाव दिखा और दो दिनों में यह 8% से अधिक टूट गया। आज की बात करें तो इंट्रा-डे में एनएसई पर यह 4.65% फिसलकर ₹2,748.40 के भाव तक आ गया था। निचले स्तर पर रिकवरी के बावजूद यह काफी कमजोर बना हुआ है। दिन के आखिरी में यह 4.42% की गिरावट के साथ ₹2,755.00 के भाव पर बंद हुआ है। इसके शेयरों में बिकवाली का यह दबाव तब से आया है, जब से इसे लॉन्ग टर्म एडीएशनल सर्विलांस मेजर्स (ASM) फ्रेमवर्क के पहले स्टेज में रखा गया।
