BSE Share Price: घरेलू मार्केट में आज खरीदारी के माहौल में भी बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के शेयर धड़ाम से गिर गए। एनएसई ने अपनी वीकली और मंथली कॉन्ट्रैक्स के एक्सपायरी के दिन में बदलाव कर बीएसई के डेरिवेटिव कॉन्ट्रैक्ट्स से एक दिन पहले किया तो बीएसई के शेयरों को करारा झटका लगा और यह 9 फीसदी से अधिक टूट गया। निचले स्तर पर खरीदारी से शेयर संभले लेकिन अब भी यह काफी कमजोर स्थिति में है। आज एनएसई पर यह 3.67 फीसदी की गिरावट के साथ 4,290.00 रुपये पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 9.40 फीसदी टूटकर 4,035.10 रुपये तक आ गया था।