Get App

BSE Sensex में 23 दिसंबर को Zomato की होगी एंट्री, इस कंपनी को करेगी रिप्लेस

Zomato's Entry in Sensex: जोमैटो के शेयरों ने पिछले एक साल में 129 प्रतिशत की तेजी देखी है। जोमैटो 23 जुलाई 2021 को शेयर बाजारों में लिस्ट हुई थी। BSE SENSEX 50 इंडेक्स से HDFC Life, भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड यानि BPCL और LTI Mindtree को ड्रॉप किया जाएगा

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Nov 22, 2024 पर 10:26 PM
BSE Sensex में 23 दिसंबर को Zomato की होगी एंट्री, इस कंपनी को करेगी रिप्लेस
Zomato का मार्केट कैप अभी 2.33 लाख करोड़ रुपये है।

फूड डिलीवरी और क्विक कॉमर्स सेगमेंट की कंपनी जोमैटो 23 दिसंबर से बीएसई सेंसेक्स में शामिल होने वाली है। जोमैटो, इंडेक्स में जेएसडब्ल्यू स्टील की जगह लेगी। यह BSE की सब्सिडियरी एशिया इंडेक्स प्राइवेट लिमिटेड की ओर से घोषित लेटेस्ट रिस्ट्रक्चरिंग का हिस्सा है। BSE ने अपने अन्य इंडेक्स जैसे BSE SENSEX 50, BSE SENSEX NEXT 50 और BSE 100 में बदलाव की भी घोषणा की है।

Zomato के शेयरों ने पिछले एक साल में 129 प्रतिशत की तेजी देखी है। शेयर की कीमत वर्तमान में 264.15 रुपये और कंपनी का मार्केट कैप 2.33 लाख करोड़ रुपये है। जोमैटो 23 जुलाई 2021 को शेयर बाजारों में लिस्ट हुई थी। इसका आईपीओ 38.25 प्रतिशत सब्सक्राइब हुआ था।

BSE SENSEX 50, BSE SENSEX NEXT 50 और BSE 100 में क्या होगा फेरबदल

BSE ने BSE 100 इंडेक्स से अशोक लीलैंड, PI Industries, IDFC First Bank, IRCTC, UPL और APL Apollo Tubes को ड्रॉप कर दिया है। वहीं जियो फाइनेंशियल सर्विसेज, सुजलॉन एनर्जी, अदाणी ग्रीन एनर्जी, अदाणी पावर, संवर्धना मदरसन और PB Fintech को एड कर लिया है। यह बदलाव 23 दिसंबर 2024 से प्रभावी होगा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें