फूड डिलीवरी और क्विक कॉमर्स सेगमेंट की कंपनी जोमैटो 23 दिसंबर से बीएसई सेंसेक्स में शामिल होने वाली है। जोमैटो, इंडेक्स में जेएसडब्ल्यू स्टील की जगह लेगी। यह BSE की सब्सिडियरी एशिया इंडेक्स प्राइवेट लिमिटेड की ओर से घोषित लेटेस्ट रिस्ट्रक्चरिंग का हिस्सा है। BSE ने अपने अन्य इंडेक्स जैसे BSE SENSEX 50, BSE SENSEX NEXT 50 और BSE 100 में बदलाव की भी घोषणा की है।
