Get App

मंगलवार 29 अक्टूबर को मार्केट खुलने के बाद ये 6 स्टॉक्स करायेंगे कमाई, शेयरों में दिख सकता है जोरदार एक्शन

Canara Bank पर Prabhudas Lilladher की शिल्पा राउत ने BTST कॉल सुझाया। उन्होंने कहा कि कल कमाई के लिए केनरा बैंक के शेयर में खरीदारी करनी चाहिए। इसमें 110 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। उन्होंने कहा इसमें 101 रुपये के स्तर पर खरीदारी करें। हालांकि इसमें 98 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए

Edited By: Sunil Guptaअपडेटेड Oct 28, 2024 पर 6:50 PM
मंगलवार 29 अक्टूबर को मार्केट खुलने के बाद ये 6 स्टॉक्स करायेंगे कमाई, शेयरों में दिख सकता है जोरदार एक्शन
Piramal Enterprises पर Axis Securities के राजेश पालवीय ने BTST कॉल देते हुए कहा कि इसमें 1100/1105 रुपये के टारगेट देखने को मिल सकते हैं

BTST/STBT Calls: भारतीय शेयर बाजारों 5 दिनों की गिरावट के बाद कारोबारी हफ्ते के पहले दिन कमबैक किया। आज सेंसेक्स, निफ्टी बढ़त के साथ बंद हुए। सेंसेक्स 603 प्वाइंट चढ़ा तो निफ्टी ने 158 प्वाइंट की बढ़त बना ली। बाजार में आज सेंसेक्स के 30 में से 25 शेयरों में खरीदारी देखने को मिली। निफ्टी के 50 में से 36 शेयरों में खरीदारी नजर आई। बैंक निफ्टी के 12 में से 9 शेयरों में खरीदारी देखने को मिली। ऐसे में बाजार बंद होने से पहले एक्सपर्ट्स ने निवेशकों और ट्रेडर्स के लिए BTST और STBT कॉल्स सुझाये। एक्सपर्ट्स का कहना है कि कल इनमें ट्रेड लेकर अच्छी कमाई की जा सकती है। जानते हैं स्टॉक्स के नाम और टारगेट प्राइस-

prakashgaba.com के प्रकाश गाबा का BTST कॉल - NMDC

सोनी पटनायक ने बीटीएसटी कॉल देते हुए एनएमडीसी में खरीदारी करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि इसमें 228 रुपये के स्तर खरीदारी करें। इसमें 235 रुपये के टारगेट देखने को मिल सकते हैं। इसमें 225 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना चाहिए।

Prabhudas Lilladher की शिल्पा राउत का BTST कॉल - Canara Bank

शिल्पा राउत ने कहा कि कल कमाई के लिए केनरा बैंक के शेयर में खरीदारी करनी चाहिए। उन्होंने कहा इसमें 101 रुपये के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें 110 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। हालांकि इसमें 98 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें