Get App

Budget 2024 के ऐलानों से इन कंपनियों को होगा फायदा, शेयरों में दिख सकती है तेजी

Budget 2024: शेयर बाजार निवेशकों को Budget 2024 में बड़ा झटका लगा है। सरकार ने LTCG और STCG टैक्स को बढ़ाने का निर्णय लिया है। इसका असर आज शेयर बाजार में भी देखने को मिला और यह गिरावट के साथ बंद हुआ है। यहां एक्सपर्ट्स ने बताया है कि आज के बजट से किन शेयरों में तेजी देखने को मिल सकती है

Curated By: Shubham Singh Thakurअपडेटेड Jul 23, 2024 पर 9:48 PM
Budget 2024 के ऐलानों से इन कंपनियों को होगा फायदा, शेयरों में दिख सकती है तेजी
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज 23 जुलाई को मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का पहला बजट पेश किया।

Budget 2024: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज 23 जुलाई को मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का पहला बजट पेश किया। इस दौरान, कृषि, रोजगार, सोने और चांदी के इंपोर्ट ड्यूटी में कमी सहित कई अन्य घोषणाएं की गई। सरकार ने लॉन्ग टर्म कैपिटल गेन और शॉर्ट टर्म कैपिटल गेन पर लगने वाले टैक्स को बढ़ा दिया है। इसके चलते आज बाजार में गिरावट भी देखी गई। अब शेयर बाजार के निवेशक जानना चाहते हैं कि बजट की तमाम घोषणाओं से किन स्टॉक्स में तेजी देखने को मिल सकती है। यहां एक्सपर्ट्स ने 5 ऐसे शेयर बताए हैं, जिन्हें इन घोषणाओं से लाभ मिलने की संभावना है।

Godrej Agrovet

कृषि और इससे जुड़े सेक्टर्स के लिए 1.52 लाख करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। यह अंतरिम बजट में निर्धारित 1.27 लाख करोड़ रुपये से अधिक है। इसके अलावा, सीतारमण ने झींगा ब्रूडस्टॉक के लिए न्यूक्लियस ब्रीडिंग सेंटर का एक नेटवर्क स्थापित करने के लिए वित्तीय सहायता की घोषणा की, जिसमें कुछ ब्रूडस्टॉक, पॉलीचेट वर्म्स, झींगा और फिश फीड पर मूल कस्टम ड्यूटी घटाकर 5 फीसदी कर दिया गया।

झींगा और मछली के चारे के निर्माण के लिए कई इनपुट पर कस्टम ड्यूटी में छूट दी गई है। सौरभ मुखर्जी ने मनीकंट्रोल से बातचीत में कहा कि इन फैक्टर्स से गोदरेज एग्रोवेट जैसे कृषि आधारित शेयरों को लाभ मिलने की उम्मीद है। गोदरेज एग्रोवेट मवेशियों और झींगा के लिए पशु आहार के कारोबार में शामिल है। गोदरेज एग्रोवेट मवेशियों और झींगा के लिए पशु आहार का कारोबार करती है। यह कंपनी वनस्पति तेल, क्रॉप प्रोटेक्शन प्रोडक्ट्स, डेयरी और पोल्ट्री भी बेचती है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें