Get App

Budget 2025-26: बैंकिंग सेक्टर के लिए होंगे बड़े ऐलान, ये 4 स्टॉक्स बनेंगे रॉकेट

Union Budget 2025: सरकार यूनियन बजट में बैंकिंग सेक्टर के लिए बड़े ऐलान कर सकती है। इसमें लिक्विडिटी बढ़ाने के उपाय भी हो सकते हैं। इसका फायदा उन बैंकों को मिलेगा, जिनकी वित्तीय स्थिति अच्छी और एसेट क्वालिटी पर दबाव नहीं है। इसमें प्राइवेट और सरकार दोनों सेक्टर के बैंक शामिल हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Jan 31, 2025 पर 3:25 PM
Budget 2025-26: बैंकिंग सेक्टर के लिए होंगे बड़े ऐलान, ये 4 स्टॉक्स बनेंगे रॉकेट
एसेट क्वालिटी के मामले में HDFC Bank दूसरे बैंकों के मुकाबले काफी बेहतर स्थिति में है।

Budget 2025: सरकार यूनियन बजट में बैंकिंग सेक्टर के लिए बड़े ऐलान करने जा रही है। इसका फायदा उन बैंकों और एनबीएफसी को मिलेगा, जिनकी वित्तीय सेहत अच्छी है। जिनका एनपीए कम है। साथ ही लोन-डिपॉजिट रेशियो अच्छा है। इस लिहाज से कुछ प्राइवेट और सरकारी बैंकों के स्टॉक्स अट्रैक्टिव दिख रहे हैं। बजट के बाद उनमें अच्छी तेजी देखने को मिल सकती है।

HDFC Bank

लोन और डिपॉजिट रेशियो में सुधार की एचडीएफसी बैंक की कोशिशों के अच्छे नतीजें दिखे हैं। FY27 में इस रेशियो के करीब 87 फीसदी तक पहुंच जाने का अनुमान है। एक्सिस सिक्योरिटीज ने अपनी रिपोर्ट में यह बताया है। एचडीएफसी बैंक को टर्म डिपॉजिट बढ़ाने में भी दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ा है। इसकी बड़ी वजह इसका स्ट्रॉन्ग कस्टमर बेस है। एसेट क्वालिटी के मामले में HDFC Bank दूसरे बैंकों के मुकाबले काफी बेहतर स्थिति में है। 31 जनवरी के एचडीएफसी बैंक का शेयर दोपहर में 0.51 फीसदी की तेजी के साथ 1700 रुपये पर चल रहा था। बीते एक साल साल में बैंक के शेयरों ने 16 फीसदी का रिटर्न दिया है।

Bank of Baroda

बैंक ऑफ बड़ौदा का लोन और डिपॉजिट रेशियो स्टेबल है। एक्सिस सिक्योरिटीज का कहना है कि बैंक को इस रेशियो को करेंट लेवल पर बनाए रखने की कोशिश करनी होगी। क्रेडिट ग्रोथ को भी बैलेंस करना होगा। हालांकि, इस मामले में बैंक के पास ज्यादा गुंजाइश नहीं है। रेगुलेटरी चेंजेज का असर शॉर्ट टर्म में बैंक ऑफ बड़ौदा के मार्जिन पर पड़ सकता है। हालांकि, Bank of Baroda अपने रिटेल पोर्टफोलियो के विस्तार पर फोकस कर रहा है। इससे मीडियम टर्म में मार्जिन में इजाफा देखने को मिल सकता है। 31 जनवरी को बैंक का शेयर 4 फीसदी गिरकर 213 रुपये पर चल रहा था। बीते एक साल में यह स्टॉक करीब 14 फीसदी गिरा है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें