Get App

Insurance Stocks: 100% FDI पर इंश्योरेंस स्टॉक्स रॉकेट, लेकिन वित्त मंत्री ने जोड़ी है यह बड़ी शर्त

Insurance Stocks: इंश्योरेंस सेक्टर को बजट से काफी उम्मीदें थीं। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इंश्योरेंस सेक्टर के लिए बजट में काफी बड़ा ऐलान किया भी और उन्होंने विदेशी निवेशकों के लिए इसे पूरी तरह से खोल दिया है यानी कि अब इस सेक्टर में 100 फीसदी एफडीआई आ सकती है लेकिन एक खास शर्त के साथ

Jeevan Deep Vishawakarmaअपडेटेड Feb 01, 2025 पर 1:48 PM
Insurance Stocks: 100% FDI पर इंश्योरेंस स्टॉक्स रॉकेट, लेकिन वित्त मंत्री ने जोड़ी है यह बड़ी शर्त
वित्त मंत्री के ऐलान पर मूडीज रेटिंग्स ने कहा कि इंश्योरेंस सेक्टर में एफडीआई की लिमिट बढ़ाए जाने से प्रॉफिट मार्जिन बेहतर होगा। इसके अलावा इस सेक्टर की और कंपनियां मार्केट में लिस्ट हो सकती हैं।

Insurance Stocks: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने आज बजट में इंश्योरेंस सेक्टर को लेकर गेमचेंजर ऐलान किया। उन्होंने देश के इंश्योरेंस सेक्टर को विदेशी निवेशकों के लिए पूरी तरह से खोल दिया है और अब इस सेक्टर में 100 फीसदी एफडीआई आ सकता है। पहले यह सीमा 74 फीसदी थी। इसके चलते इंश्योरेंस सेक्टर की दिग्गज कंपनियों एलआईसी (LIC), एचडीएफसी लाइफ (HDFC Life), न्यू इंडिया एश्योरेंस (New India Assurance), एसबीआई लाइफ (SBI Life), आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ (ICICI Prudential Life) और स्टार हेल्थ (Star Health) के शेयर तीन फीसदी तक उछल गए।

सिर्फ इन निवेशकों को मिलेगी 100% FDI के नियम का फायदा

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इंश्योरेंस सेक्टर में एफडीआई की सीमा को 74 फीसदी से बढ़ाकर 100 फीसदी करने का ऐलान किया। हालांकि उन्होंने आगे यह भी कहा कि यह बढ़ी हुई सीमा उन निवेशकों पर ही लागू होगी जो अपना पूरा प्रीमियम भारत में निवेश करेंगे।

Moody's ने गिनाया यह फायदा

सब समाचार

+ और भी पढ़ें