Get App

Budget Day Stocks: इन 5 स्टॉक्स के लौटने जा रहे हैं अच्छे दिन, अभी निवेश करने पर होगा तगड़ा मुनाफा

Budget Day Stocks: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण लगतार 8वीं बार यूनियन बजट पेश करने जा रही हैं। उनका फोकस इकोनॉमी की ग्रोथ बढ़ाने पर होगा। इससे उन स्टॉक्स में तेजी दिखेगी, जिनका इकोनॉमी की ग्रोथ में सबसे ज्यादा योगदान होता है। इसमें बैंकिंग और कंस्ट्रक्शन सेक्टर के स्टॉक्स शामिल हैं

Edited By: Rakesh Ranjanअपडेटेड Feb 01, 2025 पर 10:38 AM
Budget Day Stocks: इन 5 स्टॉक्स के लौटने जा रहे हैं अच्छे दिन, अभी निवेश करने पर होगा तगड़ा मुनाफा
नुवामा ने एलएंडटी के शेयरों को खरीदने की सलाह दी है। उसका मानना है कि यह स्टॉक 4,000 रुपये तक जाएगा।

स्टॉक मार्केट में ज्यादा उतारचढ़ाव से निवेशक कनफ्यूज हैं। उन्हें समझ नहीं आ रहा कि अभी किन स्टॉक्स पर दांव लगाने से आगे तगड़ा मुनाफा हो सकता है। एक्सपर्ट्स का कहना है कि निवेशकों को उन कंपनियों के स्टॉक्स पर दांव लगाना चाहिए, जिनके फंडामेंटल्स मजबूत हैं। ऐसे कई स्टॉक्स हैं, जिनका रिटर्न बीते एक साल में कमजोर रहा है। हालांकि, इन कंपनियों की वित्तीय सेहत अच्छी है। उनके नतीजे भी अच्छे रहे हैं। आइए ऐसे 5 स्टॉक्स के बारे में जानते हैं।

L&T

यह कंस्ट्रक्शन सेक्टर की इंडिया की सबसे बड़ी कंपनी है। दिसंबर तिमाही में कंपनी का प्रदर्शन अच्छा रहा है। कंपनी के प्रॉफिट और रेवेन्यू की ग्रोथ अच्छी रही है। कंपनी की ऑर्डर बुक 5.6 लाख करोड़ रुपये की है। इसमें करीब 42 फीसदी ऑर्डर विदेश के हैं। नुवामा ने एलएंडटी के शेयरों को खरीदने की सलाह दी है। उसका मानना है कि यह स्टॉक 4,000 रुपये तक जाएगा। 1 फरवरी को यह स्टॉक 5.82 फीसदी चढ़कर 3,619 रुपये पर चल रहा था। बीते एक साल में इस स्टॉक का रिटर्न 6.45 फीसदी रहा है।

HDFC Bank

लोन और डिपॉजिट रेशियो में सुधार की एचडीएफसी बैंक की कोशिशों के अच्छे नतीजें दिखे हैं। FY27 में इस रेशियो के करीब 87 फीसदी तक पहुंच जाने का अनुमान है। एक्सिस सिक्योरिटीज ने अपनी रिपोर्ट में यह बताया है। एचडीएफसी बैंक को टर्म डिपॉजिट बढ़ाने में भी दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ा है। इसकी बड़ी वजह इसका स्ट्रॉन्ग कस्टमर बेस है। एसेट क्वालिटी के मामले में HDFC Bank दूसरे बैंकों के मुकाबले काफी बेहतर स्थिति में है। 1 फरवरी को एचडीएफसी बैंक का शेयर 0.46 फीसदी की तेजी के साथ 1700 रुपये पर चल रहा था। बीते एक साल साल में बैंक के शेयरों ने 16 फीसदी का रिटर्न दिया है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें