Bulk Deal: लूनोलक्स लिमिटेड (Lunolux Ltd) ने होम अप्लायंसेज कंपनी यूरेका फोर्ब्स (Eureka Forbes) में 10 फीसदी हिस्सेदारी बेच दी है। प्रमोटर एंटिटी ने BSE पर ओपन मार्केट ट्रांजेक्शन के माध्यम से कंपनी में 10 परसेंट स्टेक बेची है। BSE पर उपलब्ध बल्क डील के आंकड़ों के अनुसार लूनोलक्स ने 506.06 रुपये के एवरेज प्राइस पर 19,347,924 शेयर बेची है। यह डील कुल 979.12 करोड़ रुपये में हुई है। दिसंबर 2023 तक प्रमोटर के पास कंपनी में 72.56 फीसदी हिस्सेदारी थी।
