Get App

Bulk Deal: Lunolux ने Eureka Forbes में बेची 10% हिस्सेदारी, जानिए डिटेल

Bulk Deal : इस बल्क डील के तहत प्रमोटर कंपनी Lunolux ने Eureka Forbes में 10 फीसदी हिस्सेदारी बेच है। इसमें गोल्डमैन सैक्स, कैसिनी पार्टनर्स, प्लूटस वेल्थ मैनेजमेंट, मॉर्गन स्टेनली एशिया, आदित्य बिड़ला सन लाइफ इंश्योरेंस, सोसाइटी जेनरल, हिल फोर्ट इंडिया फंड, BOFA सिक्योरिटीज यूरोप एसए बायर्स रहे

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Feb 22, 2024 पर 11:18 PM
Bulk Deal: Lunolux ने Eureka Forbes में बेची 10% हिस्सेदारी, जानिए डिटेल
गोल्डमैन सैक्स इंडिया इक्विटी पोर्टफोलियो ने सबसे अधिक शेयर खरीदे।

Bulk Deal: लूनोलक्स लिमिटेड (Lunolux Ltd) ने होम अप्लायंसेज कंपनी यूरेका फोर्ब्स (Eureka Forbes) में 10 फीसदी हिस्सेदारी बेच दी है। प्रमोटर एंटिटी ने BSE पर ओपन मार्केट ट्रांजेक्शन के माध्यम से कंपनी में 10 परसेंट स्टेक बेची है। BSE पर उपलब्ध बल्क डील के आंकड़ों के अनुसार लूनोलक्स ने 506.06 रुपये के एवरेज प्राइस पर 19,347,924 शेयर बेची है। यह डील कुल 979.12 करोड़ रुपये में हुई है। दिसंबर 2023 तक प्रमोटर के पास कंपनी में 72.56 फीसदी हिस्सेदारी थी।

बल्क डील में ये रहे बायर्स

गोल्डमैन सैक्स इंडिया इक्विटी पोर्टफोलियो ने सबसे अधिक शेयर खरीदे। इसने 504.95 रुपये की औसत कीमत पर 1.21 फीसदी हिस्सेदारी या 2,345,220 शेयर हासिल किए, जो करीब 118.42 करोड़ रुपये के बराबर है। मॉर्गन स्टेनली एशिया पीटीई ने समान प्राइस पर 1,944,294 शेयर या 1 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी, जिससे 98.17 करोड़ रुपये के शेयर प्राप्त हुए। इसके अलावा, आदित्य बिड़ला सन लाइफ इंश्योरेंस ने 0.56 फीसदी हिस्सेदारी या 1,089,198 शेयर 54.99 करोड़ रुपये में खरीदे हैं।

Eureka Forbes के शेयर लुढ़के

सब समाचार

+ और भी पढ़ें