Get App

Paytm में दो दिन की भारी गिरावट ने दिया मौका, Morgan Stanley ने खरीदे 50 लाख शेयर

Paytm News: नियामकीय दिक्कतों से जूझ रही पेटीएम (Paytm) के शेयरों में गिरावट का फायदा मॉर्गन स्टैनले एशिया (सिंगापुर) ने उठाया और इसके 243.6 करोड़ रुपये के शेयर खरीद लिए। मॉर्गन स्टैनले एशिया ने इसके 50 लाख शेयर खरीदे हैं। इतने शेयर कंपनी की 0.79 फीसदी हिस्सेदारी के बराबर है। हालांकि मॉर्गन स्टैनले ने ये शेयर अपने लिए नहीं खरीदे हैं

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Feb 03, 2024 पर 4:03 PM
Paytm में दो दिन की भारी गिरावट ने दिया मौका, Morgan Stanley ने खरीदे 50 लाख शेयर
मॉर्गन स्टैनले एशिया ने Paytm के शेयर कुछ एंटिटीज के लिए खरीदे हैं जिनके पास भारत में FPI लाइसेंस नहीं है।

Paytm News: नियामकीय दिक्कतों से जूझ रही पेटीएम (Paytm) के शेयरों में गिरावट का फायदा मॉर्गन स्टैनले एशिया (सिंगापुर) ने उठाया और इसके 243.6 करोड़ रुपये के शेयर खरीद लिए। मॉर्गन स्टैनले एशिया ने इसके 50 लाख शेयर 487.2 रुपये के भाव पर खरीदे हैं। इतने शेयर कंपनी की 0.79 फीसदी हिस्सेदारी के बराबर है। पेटीएम के शेयरों की बात करें तो पेटीएम पेमेंट बैंक पर RBI के कड़े एक्शन पर इसके शेयर लगातार दो दिन में 40 फीसदी टूट गए और निवेशकों के करीब 17.4 हजार करोड़ डूब गए। इसके शेयर 2 फरवरी को BSE पर 487.05 रुपये के लोअर सर्किट (Paytm Share Price) पर बंद हुए।

कुछ एंटिटीज के लिए खरीदे Paytm के शेयर

मॉर्गन स्टैनले एशिया ने पेटीएम के शेयर कुछ एंटिटीज के लिए खरीदे हैं जिनके पास भारत में FPI लाइसेंस नहीं है। शेयरों की यह बल्क डील ओडीआई के रूप में है। ओडीआई (ऑफशोर डेरिवेटिव्स इंस्ट्रूमेंट) को कोई FPI अपने क्लाइंट्स के लिए जारी करते हैं। इसे उन शेयरों के लिए जारी किया जाता है जिसकी भारत में खरीदारी होती है। बाजार नियामक सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (SEBI) मॉर्गन स्टैनले से ओडीआई होल्डर की डिटेल्स मांग सकता है। यह खरीदारी ऐसे समय में हुई है जब इसके शेयरों में भारी गिरावट आई है। लगातार दो दिनों में यह 20-20 फीसदी टूटकर लोअर सर्किट पर आकर बंद हुआ।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें