Axis Securities के राजेश पालवीय का कहना है कि वे बाजार को लेकर अभी भी पॉजिटिव बने हुए हैं। लेकिन इस बुल मार्केट में हमें सेक्टर रोटेशन देखने को मिल सकता है। ऐसे में ट्रेडर्स को गिरावट में खरीदारी की रणनीति पर काम करना चाहिए। उनका मानना है कि बाजार का शॉर्ट से मिड टर्म ट्रेंड पॉजिटिव बना हुआ है। बाजार पर कायम बुल्स की पकड़ निफ्टी को ऊपर की तरफ 18300-18600 की तरफ लेकर जाएगी। नीचे की तरफ निफ्टी के लिए 17800-17500 पर सपोर्ट है। अगर निफ्टी इस सपोर्ट को कायम नहीं रख पाता तो फिर शॉर्ट टर्म में ये हमें नीचे की तरफ 17200 की तरफ जाता दिख सकता है।