फेस्टिव सीजन ने ऑटो सेक्टर में चल रही सुस्ती तो तोड़ दिया है। अक्टूबर में वाहनों की बंपर सेल हुई है लेकिन इन्वेंट्री पर संकट फिलहाल जारी है। नवरात्रि और दिवाली जैसे दो बड़े त्योहारों ने ऑटो सेक्टर को गुलजार कर दिया। फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (FADA) के मुताबिक इस फेस्टिव सीजन में ऑटो सेक्टर ने अब तक लगभग 28 लाख से ज्यादा गाड़ियां बेची। यह पिछले साल के मुकाबले 32 फीसदी ज्यादा है। वहीं अगर पिछले महीने से तुलना करें तो ये आंकड़े लगभग 64 फीसदी ज्यादा है। डिमांड बढ़ाने में ग्रामीण बाजार की अहम भूमिका रही है।