बाजार के संकेतों पर नजर रखने की सलाह देते हुए सीएनबीसी-आवाज़ के अनुज सिंघल ने कहा कि आज बड़ा दिन है। निफ्टी, निफ्टी बैंक, शेयरों की मंथली एक्सपायरी है। ब्रेंट क्रूड के कदम $100/बैरल की तरफ बढ़ते हुए नजर आ रहे हैं। डॉलर इंडेक्स भी 107 के पास पहुंच गया है। US बॉन्ड यील्ड 16 साल की ऊंचाई के पास पहुंच गया है। CNBC सर्वे के मुताबिक US निवेशक 2024 में मंदी देख रहे हैं। सर्वे के मुताबिक मौजूदा रैली सिर्फ Bear Market Bounce है। भारत में IT सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाला सेक्टर है। सिर्फ IT इंडेक्स मजबूती दिखा रहा है। ये 52 हफ्ते की ऊंचाई के पास पहुंचा है।