Get App

Dividend Stocks: एक्स-डिविडेंड होने वाले हैं ये दो शेयर, चूके तो नहीं मिलेगा एक्स्ट्रा मुनाफा

Dividend Stocks: भाव में तेजी के अलावा कुछ शेयरों से डिविडेंड के रूप में एक्स्ट्रा रिटर्न मिलता है। हालांकि यह एक्स्ट्रा मुनाफा तभी मिलता है, जब रिकॉर्ड डेट को आपके पोर्टफोलियो में यह शेयर हो। अगले कारोबारी हफ्ते दो ऐसे शेयर हैं जिनके डिविडेंड की एक्स-डेट है यानी कि उस तारीख के बाद शेयर खरीदने पर डिविडेंड का फायदा नहीं मिल पाएगा

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Dec 23, 2023 पर 6:40 PM
Dividend Stocks: एक्स-डिविडेंड होने वाले हैं ये दो शेयर, चूके तो नहीं मिलेगा एक्स्ट्रा मुनाफा
अनिल अग्रवाल की मेटल और माइनिंग कंपनी वेदांता (Vedanta) है और दूसरा हाउसिंग फाइनेंस सेक्टर की दिग्गज कंपनी कैन फिन होम्स (Can Fin Homes) डिविडेंड बांटने जा रही है जिसका रिकॉर्ड डेट अगले हफ्ते है।

Dividend Stocks: भाव में तेजी के अलावा कुछ शेयरों से डिविडेंड के रूप में एक्स्ट्रा रिटर्न मिलता है। हालांकि यह एक्स्ट्रा मुनाफा तभी मिलता है, जब रिकॉर्ड डेट को आपके पोर्टफोलियो में यह शेयर हो। अगले कारोबारी हफ्ते दो ऐसे शेयर हैं जिनके डिविडेंड की एक्स-डेट है यानी कि उस तारीख के बाद शेयर खरीदने पर डिविडेंड का फायदा नहीं मिल पाएगा। इसमें से एक तो अनिल अग्रवाल की मेटल और माइनिंग कंपनी वेदांता (Vedanta) है और दूसरा हाउसिंग फाइनेंस सेक्टर की दिग्गज कंपनी कैन फिन होम्स (Can Fin Homes)।

अनिल अग्रवाल की वेदांता का डिविडेंड के मामले में रिकॉर्ड काफी शानदार रहा है। अब एक बार फिर इसने डिविडेंड का ऐलान किया है। इस वित्त वर्ष 2023-24 में यह 11 रुपये का अंतरिम डिविडेंड बांटने जा रही है। इसके लिए रिकॉर्ड डेट 27 दिसंबर है यानी कि अभी भी कुछ दिन और हैं, जब इसके शेयर खरीदकर एक्स्ट्रा मुनाफा कमा सकते हैं। इस वित्त वर्ष यह इससे पहले भी मई में 18.50 रुपये और अप्रैल में 20.50 रुपये का अंतरिम डिविडेंड बांट चुकी है। पिछले वित्त वर्ष की बात करें तो इसने चार बार-मई 2022 में 31.50 रुपये, जुलाई 2022 में 19.50 रुपये, नवंबर 2022 में 17.50 रुपये फरवरी 2023 में 12.50 रुपये का अंतरिम डिविडेंड बांटा था। शेयरों की बात करें तो फिलहाल BSE पर यह 259.75 रुपये पर है और इस महीने यह 11 फीसदी से अधिक मजबूत हुआ है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें