Dividend Stocks: भाव में तेजी के अलावा कुछ शेयरों से डिविडेंड के रूप में एक्स्ट्रा रिटर्न मिलता है। हालांकि यह एक्स्ट्रा मुनाफा तभी मिलता है, जब रिकॉर्ड डेट को आपके पोर्टफोलियो में यह शेयर हो। अगले कारोबारी हफ्ते दो ऐसे शेयर हैं जिनके डिविडेंड की एक्स-डेट है यानी कि उस तारीख के बाद शेयर खरीदने पर डिविडेंड का फायदा नहीं मिल पाएगा। इसमें से एक तो अनिल अग्रवाल की मेटल और माइनिंग कंपनी वेदांता (Vedanta) है और दूसरा हाउसिंग फाइनेंस सेक्टर की दिग्गज कंपनी कैन फिन होम्स (Can Fin Homes)।