Get App

Buzzing Stocks: मिष्ठान फूड्स से लेकर गार्डन रीच शिपबिल्डर्स तक, आज इन 12 शेयरों पर निवेशक रखें नजर

Buzzing Stocks: भारतीय शेयर बाजार के आज 6 दिसंबर को लगभग सपाट खुलने की उम्मीद है। गिफ्ट निफ्टी से कुछ ऐसे ही संकेत मिल रहे हैं। शेयर बाजार की नजर आज भारतीय रिजर्व बैंक की मॉनेटरी पॉलिसी कमिटी (RBI MPC) की बैठक के आने वाले नतीजों पर टिकी है। इस बीच लिए 12 शेयरों पर एक नजर डालते हैं जिम आज के कारोबार के दौरान खबरों के दम पर सबसे अधिक हलचल देखने को मिल सकती है।

Moneycontrol Newsअपडेटेड Dec 06, 2024 पर 8:48 AM
Buzzing Stocks: मिष्ठान फूड्स से लेकर गार्डन रीच शिपबिल्डर्स तक, आज इन 12 शेयरों पर निवेशक रखें नजर
Buzzing Stocks: मिष्ठान फूड्स पर सेबी ने फंड के हेरफेर के मामले में कड़ी कार्रवाई की है

Buzzing Stocks: भारतीय शेयर बाजार के आज 6 दिसंबर को लगभग सपाट खुलने की उम्मीद है। गिफ्ट निफ्टी से कुछ ऐसे ही संकेत मिल रहे हैं। शेयर बाजार की नजर आज भारतीय रिजर्व बैंक की मॉनेटरी पॉलिसी कमिटी (RBI MPC) की बैठक के आने वाले नतीजों पर टिकी है। इस बीच लिए 12 शेयरों पर एक नजर डालते हैं जिम आज के कारोबार के दौरान खबरों के दम पर सबसे अधिक हलचल देखने को मिल सकती है।

1. जीपीटी हेल्थकेयर (GPT Healthcare)

कंपनी ने झारखंड के जमशेदपुर में एक अस्पताल भवन के निर्माण और फिनिशिंग के लिए एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं।

2. मिष्ठान फूड्स (Mishtann Foods)

सेबी ने मिष्ठान फूड्स को लगभग 100 करोड़ रुपये वापस लेने के लिए कहा है, जिसे उसने ग्रुप की दूसरी कंपनियों के जरिए गबन या डायवर्ट किया और कंपनी के प्रमोटरों और निदेशकों को ट्रांसफर किया। SEBI ने कंपनी को पब्लिक से धन जुटाने से भी रोक दिया है, और इसके प्रमोटरों और सीनियर मैनेजमेंट को शेयर बाजार से बैन कर दिया है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें