Get App

Buzzing Stocks : आज एचडीएफसी एएमसी, विप्रो, एचपीसीएल और अन्य स्टॉक्स में दिख सकता है एक्शन

HDFC Asset Management Company में बड़ी खरीदारी देखने को मिली है। भारतीय जीवन बीमा निगम ने खुले बाजार में लेन-देन से कंपनी में अतिरिक्त 2.03% हिस्सेदारी खरीदी है। इस तरह एलआईसी ने एसेट मैनेजमेंट कंपनी में अपनी हिस्सेदारी बढ़ा दी है। LIC ने HDFC AMC में हिस्सेदारी 7.024% से बढ़ाकर 9.053% कर ली

Edited By: Sunil Guptaअपडेटेड Dec 16, 2022 पर 9:20 AM
Buzzing Stocks : आज एचडीएफसी एएमसी, विप्रो, एचपीसीएल और अन्य स्टॉक्स में दिख सकता है एक्शन
Max India में शीर्ष निवेशक Porinju Veliyath ने खुले बाजार में लेनदेन के जरिये कंपनी में 2.3 लाख शेयर खरीदे हैं। उन्होंने ये शेयर 100.31 रुपये प्रति शेयर के भाव पर खरीदे हैं

Stocks to Watch: आईआरसीटीसी (IRCTC) के OFS को अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। इसमें 2720 करोड़ के OFS को संस्थागत निवेशकों से 3800 करोड़ रुपये की बोली मिली है। आज से रिटेल निवेशक इसमें अप्लाई कर सकेंगे। वहीं GMM PFAUDLER में जल्द ब्लॉक डील हो सकती है। PE फंड करीब 30% हिस्सेदारी बेच सकता है। लिहाजा इन दोनों स्टॉक्स पर आज बाजार की नजरें रहेंगी। इसके अलावा कुछ और स्टॉक्स हैं जो आज बाजार में फोकस में रहेंगे। इसमें HDFC AMC, Wipro, HPCL जैसे स्टॉक्स शामिल हैं। इसके साथ ही FSN E-Commerce Ventures और Sapphire Foods India जैसे स्टॉक्स में भी एक्शन देखने को मिल सकता है।

Wipro

आईटी सेवा कंपनी ने मिडल ईस्ट में कॉर्पोरेट बैंकों के लिए डिजिटल ट्रांसफॉर्मेश के लिए फाइनेंशियल सॉफ्टवेयर अप्लीकेशंस और मार्केटप्लेस उपलब्ध कराने वाले ग्लोबल प्रोवाइडर फिनस्ट्रा (Finastra) के साथ साझेदारी की घोषणा की है।

FSN E-Commerce Ventures

विदेशी निवेशक क्राविस इन्वेस्टमेंट पार्टनर्स II एलएलसी ने नायका ऑपरेटर में 3.67 करोड़ शेयर खुले बाजार से 171 रुपये प्रति शेयर की औसत कीमत पर बेचे हैं। इसमें बेची गई हिस्सेदारी 629 करोड़ रुपये की थी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें