Get App

Buzzing Stocks: एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक से लेकर BGR एनर्जी तक, आज इंट्राडे में इन 10 शेयरों पर रखें नजर

Buzzing Stocks in News: सेंसेक्स और निफ्टी के आज 4 सितंबर को गिरावट के साथ खुलने का अनुमान है। गिफ्ट निफ्टी से मिल रहे संकेतों के मुताबिक, निफ्टी इंडेक्स आज करीब 184 अंकों की कमजोरी के साथ कारोबार की शुरुआत कर सकता है। इस बीच आइए उन 10 शेयरों पर एक नजर डालते हैं, जिनमें आज के कारोबार के दौरान खबरों के दम पर सबसे अधिक हलचल देखने को मिल सकती है

Moneycontrol Newsअपडेटेड Sep 04, 2024 पर 9:15 AM
Buzzing Stocks: एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक से लेकर BGR एनर्जी तक, आज इंट्राडे में इन 10 शेयरों पर रखें नजर
Buzzing Stocks: सुदर्शन केमिकल अपनी जर्मन प्रतिद्वंद्वी, ह्यूबैक GMBAH का अधिग्रहण करने की दौड़ में है

Buzzing Stocks in News: सेंसेक्स और निफ्टी के आज 4 सितंबर को गिरावट के साथ खुलने का अनुमान है। गिफ्ट निफ्टी से मिल रहे संकेतों के मुताबिक, निफ्टी इंडेक्स आज करीब 184 अंकों की कमजोरी के साथ कारोबार की शुरुआत कर सकता है। इस बीच आइए उन 10 शेयरों पर एक नजर डालते हैं, जिनमें आज के कारोबार के दौरान खबरों के दम पर सबसे अधिक हलचल देखने को मिल सकती है। इनमें एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक से लेकर GIC और जीएसके फार्मा तक शामिल हैं।

1. एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक (AU Small Finance Bank)

बैंक ने खुद को स्मॉल फाइनेंस बैंक से यूनिवर्सल बैंक में बदलने के लिए भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के पास आवेदन दिया है।

2. जनरल इंश्योरेंस कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (GIC)

भारत सरकार 4-5 सितंबर को ऑफर-फॉर-सेल (OFS) के जरिए जीआईसी में 6.78% हिस्सेदारी (3.39% का ग्रीनशू विकल्प सहित) बेचेगी। गैर-रिटेल निवेशकों के लिए यह OFS 4 सितंबर को खुलेगा, जबकि रिटेल निवेशक और कर्मचारी 5 सितंबर को भाग ले सकते हैं। फ्लोर प्राइस 395 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें