Get App

Buzzing Stocks: टीसीएस से लेकर HG इंफ्रा तक, आज इंट्राडे में इन 10 शेयरों पर रखें नजर

Buzzing Stocks in News: भारतीय शेयर बाजार के आज 19 मार्च को गिरावट के साथ खुलने की उम्मीद है। गिफ्ट निफ्टी से मिल रहे संकेतों के मुताबिक, निफ्टी इंडेक्स करीब 77.50 अंक के नुकसान के साथ कारोबार की शुरुआत कर सकता है। इस बीच आइए उन 10 शेयरों पर एक नजर डालते हैं, जिनमें आज खबरों के दम पर जोरदार एक्शन देखने को मिल सकता है

Moneycontrol Newsअपडेटेड Mar 19, 2024 पर 9:02 AM
Buzzing Stocks: टीसीएस से लेकर HG इंफ्रा तक, आज इंट्राडे में इन 10 शेयरों पर रखें नजर
Buzzing Stocks: एचजी इंफ्रो को जोधपुर विद्युत वितरण निगम से 1,026 करोड़ का ऑर्डर मिला है

Buzzing Stocks in News: भारतीय शेयर बाजार के आज 19 मार्च को गिरावट के साथ खुलने की उम्मीद है। गिफ्ट निफ्टी से मिल रहे संकेतों के मुताबिक, निफ्टी इंडेक्स करीब 77.50 अंक के नुकसान के साथ कारोबार की शुरुआत कर सकता है। इस बीच आइए उन 10 शेयरों पर एक नजर डालते हैं, जिनमें आज खबरों के दम पर जोरदार एक्शन देखने को मिल सकता है। इन शेयरों में टीसीएस से लेकर टाटा स्टील और देवयानी इंटरनेशनल तक शामिल हैं।

1. टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS)

TCS के शेयरों में आज शेयर बाजार खुलते ही एक बड़ी ब्लॉक डील देखने को मिल सकता है। इस ब्लॉक डील के जरिए टाटा संस, कंपनी की करीब 0.65 प्रतिशत हिस्सेदारी या 2.34 करोड़ शेयरों को 4,001 रुपये प्रति शेयर के भाव पर बेच सकती है। इस पूरे डील की वैल्यू करीब 9,120 करोड़ रुपये होगी।

2. टाटा स्टील (Tata Steel)

टाटा स्टील ने सोमवार को कहा कि उसने ब्रिटेन में पोर्ट टालबोट प्लांट में कोक ओवन का ऑपरेशन बंद करने का फैसला किया है। टाटा स्टील ने कहा कि कोक ओवन बंद होने के प्रभाव को कम करने के लिए वह कोक के आयात में बढ़ोतरी करेगी। टाटा स्टील ने इससे पहले कहा था कि पोर्ट टालबोट में उसकी कई भारी-भरकम संपत्तियां अपनी अंतिम क्षमता पर हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें