Get App

Buzzing Stocks: जोमैटो से लेकर हैवेल्स इंडिया तक, निवेशक आज इन 10 शेयरों पर रखें नजर

Buzzing Stocks in News: भारती शेयर बाजार के आज 6 मार्च को सपाट खुलने की उम्मीद है। गिफ्ट निफ्टी से मिल रहे संकेतों के मुताबिक, निफ्टी इंडेक्स करीब 18 अंकों की गिरावट के साथ कारोबार की शुरुआत कर सकता है। इस बीच आइए उन 10 शेयरों के बारे में जानते हैं, जिनमें आज खबरों के दम पर जोरदार एक्शन देखने को मिल सकता है

Vikrant singhअपडेटेड Mar 06, 2024 पर 9:01 AM
Buzzing Stocks: जोमैटो से लेकर हैवेल्स इंडिया तक, निवेशक आज इन 10 शेयरों पर रखें नजर
Buzzing Stocks: जोमैटो के शेयरों में आज एक बड़ी ब्लॉक डील देखने को मिल सकती है

Buzzing Stocks in News: भारती शेयर बाजार के आज 6 मार्च को सपाट खुलने की उम्मीद है। गिफ्ट निफ्टी से मिल रहे संकेतों के मुताबिक, निफ्टी इंडेक्स करीब 18 अंकों की गिरावट के साथ कारोबार की शुरुआत कर सकता है। इस बीच आइए उन 10 शेयरों के बारे में जानते हैं, जिनमें आज खबरों के दम पर जोरदार एक्शन देखने को मिल सकता है। इन शेयरों में जोमैटो से लेकर टाटा टेक्नोलॉजीज तक शामिल हैं-

1. जोमैटो (Zomato)

फूड डिलीवरी कंपनी जोमैटो के शेयरों में आज एक बड़ी ब्लॉक डील देखने को मिल सकती है। एंटफिन सिंगापुर होल्डिंग्स पीटीई कंपनी में अपनी करीब 2 प्रतिशत हिस्सेदारी (17.64 करोड़ शेयर) को 2,800 करोड़ रुपये में बेच सकती है। इस डील के शेयरों का न्यूनतम भाव 159.4 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है, जो मौजूदा बाजार भाव से करीब 4 प्रतिशत कम है।

2. विप्रो (Wipro)

इस आईटी कंपनी ने एसडीवर्स एलएलसी (SDVerse LLC) में 27 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदा है। इससे कंपनी को सॉफ्टवेयर-डिफाइंड व्हीकल और क्लाउड कार इंजीनियरिंग सेवाओं में प्रमुख कंपनी के रूप में अपनी स्थिति को मजबूत करने में मदद मिलेगा। इस लेनदेन के मार्च 2024 के अंत से पहले पूरा होने की उम्मीद है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें