Get App

Buzzing Stocks: फोनिक्स मिल्स से लेकर SKF इंडिया तक, आज इन 10 शेयरों में दिख सकता है जोरदार एक्शन

Buzzing Stocks in News: सेंसेक्स और निफ्टी के आज 9 अक्टूबर को लगभग सपाट खुलने की उम्मीद है। गिफ्ट निफ्टी से मिल रहे संकेतों के मुताबिक, निफ्टी इंडेक्स आज करीब 20.50 की बढ़त के साथ कारोबार की शुरुआत कर सकता है। इस बीच आइए उन 10 शेयरों पर एक नजर डालते हैं, जिनमें आज कारोबार के दौरान खबरों के दम पर सबसे अधिक हलचल देखने को मिल सकती है

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 09, 2024 पर 9:03 AM
Buzzing Stocks: फोनिक्स मिल्स से लेकर SKF इंडिया तक, आज इन 10 शेयरों में दिख सकता है जोरदार एक्शन
Buzzing Stocks: सिग्नेचर ग्लोबल की प्री-सेल्स सितंबर तिमाही में 184% बढ़कर 2,780 करोड़ रुपये रही

Buzzing Stocks in News: सेंसेक्स और निफ्टी के आज 9 अक्टूबर को लगभग सपाट खुलने की उम्मीद है। गिफ्ट निफ्टी से मिल रहे संकेतों के मुताबिक, निफ्टी इंडेक्स आज करीब 20.50 की बढ़त के साथ कारोबार की शुरुआत कर सकता है। इस बीच आइए उन 10 शेयरों पर एक नजर डालते हैं, जिनमें आज कारोबार के दौरान खबरों के दम पर सबसे अधिक हलचल देखने को मिल सकती है। इन शेयरों में फोनिक्स मिल्स से लेकर डॉ रेड्डीज लैब्स और IRFC तक शामिल हैं।

1. फोनिक्स मिल्स (Phoenix Mills)

कंपनी का सितंबर तिमाही में रिटेलर कंजम्प्शन सालाना आधार पर 25 फीसदी बढ़कर 3,289 करोड़ रुपये रहा। वहीं ग्रॉस रिटेल कलेक्शन 27 फीसदी बढ़कर 812 करोड़ रुपये रहा। ग्रॉस रेजिडेंशियल सेल्स 27 करोड़ रुपये रही, जबकि कलेक्शन 65 करोड़ रुपये रहा।

2. सिग्नेचर ग्लोबल (Signature Global)

रियल एस्टेट कंपनी की प्री-सेल्स सितंबर तिमाही में 184% बढ़कर 2,780 करोड़ रुपये रही। हालांकि तिमाही आधार पर प्री-सेल्स में 11 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई। कंपनी ने दूसरी तिमाही में 2.38 मिलियन स्क्वायर फीट की बिक्री की, जो कि पिछले साल की समान तिमाही की तुलना में 143% और तिमाही दर तिमाही की तुलना में 27% अधिक है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें