Buzzing Stocks Today: शेयरों की हर हलचल पर पैनी नजर रखकर अपने निवेश को सुरक्षित जरूर किया जा सकता है। यहां हम बता रहे हैं ऐसे शेयर जो आज खबरों में रहेंगे और जिन पर बाजार की नजर होगी। तो सबसे पहले उन शेयरों की बात कर लेते हैं।
Buzzing Stocks Today: शेयरों की हर हलचल पर पैनी नजर रखकर अपने निवेश को सुरक्षित जरूर किया जा सकता है। यहां हम बता रहे हैं ऐसे शेयर जो आज खबरों में रहेंगे और जिन पर बाजार की नजर होगी। तो सबसे पहले उन शेयरों की बात कर लेते हैं।
खबरों के दम पर आज इन शेयरों में दिख सकता है हलचल
IRCON: सरकार IRCON में OFS के जरिए 8% हिस्सा बेचेगी। आज नॉन-रिटेल के लिए OFS खुलेगा । इश्यू के लिए फ्लोर प्राइस 154 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। OFS का बेस साइज 4% है जबकि ग्रीन शू ऑप्शन 4% रहेगा। OFS के जरिए सरकार को 1200 करोड़ मिलेंगे। कल रिटेल के लिए IRCON का OFS खुलेगा ।
IDFC FIRST BANK: सूत्रों के मुताबिक Cloverdell Investment में बैंक हिस्सेदारी बेच सकती है। ब्लॉक डील के जरिए 1.3% हिस्सेदारी बेच सकती है । डील साइज $10 Cr संभव है। फ्लोर प्राइस 85.7 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। ब्लॉक डील के बाद 45 दिन का लॉक अप होगा।
BHARTI AIRTEL: सूत्रों के मुताबिक भारती एयरटेल में ब्लॉक डील संभव है। Warburg Pincus 1.75 करोड़ शेयर बेच सकती है। ब्लॉक डील का साइज $21.1 करोड़ संभव है। ब्लॉक डील का फ्लोर प्राइस `1005/शेयर संभव है। Warburg ने जून में 1.9% हिस्सा 868/शेयर पर बेचा।
ADANI PORT : गोपालपुर पोर्ट्स खरीदने को लेकर बातचीत जारी है। सूत्रों के मुताबिक शापूरजी पालोनजी ग्रुप से बातचीत जारी है। गोपालपुर पोर्ट्स डील 1100-1200 करोड़ रुपये में हो सकती है। डील होने पर पूर्वी भारत में 6वां बड़ा अधिग्रहण होगा। अदाणी पोर्ट्स की कुल क्षमता 247 MT है।
BEL: डिफेंस इक्विपमेंट के लिए 3915 करोड़ रुपये के ऑर्डर मिले। 580 Cr का रडार AMC का ऑर्डर भी शामिल है। FY24 में कुल `18,298 करोड़ के ऑर्डर मिले है।
PAYTM : 3-7 लाख तक के लोन का डिस्ट्रिब्यूशन बढ़ाएंगे। कंपनी 50,000 से कम के लोन पर फोकस घटाएगी। RBI की नई गाइडलाइंस का मर्चेंट लोन पर असर नहीं होगा। लोन डिस्ट्रिब्यूशन के लिए बैंक, NBFCs से करार किया है। बैंक, NBFCs के साथ मिलकर पर्सनल, मर्चेंट लोन बांटेगी।
M&M : 1 जनवरी से सभी SUVs, कमर्शियल व्हीकल के दाम बढ़ाएगी। कंपनी का कहना है कि कमोडिटी कीमतें बढ़ने से कंपनी की लागत बढ़ी है।
ब्रिगेड एंटरप्राइजेज: बंगलुरु में प्रीमियम ग्रेड ऑफिस स्पेस के लिए करार है। प्रोजेक्ट की ग्रॉस डेवलपमेंट वैल्यू `500 करोड़ रुपये है।
Hindustan Construction Company: कंपनी ने बताया Oak & Stone Construction को महाराष्ट्र में 95 करोड़ रुपये की जमीन बेची है।
Servotech Power Systems Ltd:कंपनी ने इनोवेटिव EV चार्जर तकनीकी के लिए 2 पेटेंट फाइल किए है।
JTEKT: MS-Gear लाइन के लिए क्षमता विस्तार की मंजूरी मिली है।2 Mn से 2.4 Mn तक क्षमता विस्तार की मंजूरी मिली है। OEMs के तरफ से डिमांड बढ़ने से क्षमता विस्तार करेगी।
SPICE JET : 11 दिसंबर को बोर्ड बैठक में फंड जुटाने पर विचार करेंगे।
Dr Reddys Laboratories Ltd: COYA THERAPEUTICS, INC के साथ एक्सक्लूसिव करार किया है। COYA 302 के डेवलपमेंट और कमर्शियलाइजेशन के लिए करार किया है। करार के तहत कंपनी COYO को $75 Lk का अपफ्रंट पेमेंट करेगी। बता दें कि COYO 302-न्यूरोलॉजिकल बीमारी एमियोट्रोफिक लेटरल स्क्लेरोसिस के इलाज की दवा है।
ALOK INDUSTRIES: SBI के साथ टर्म लोन, वर्किंग कैपिटल के लिए करार किया है। 1750 करोड़ रुपये का टर्म लोन और 90 Cr का वर्किंग कैपिटल का करार किया है।
Sapphire Foods India Ltd : प्रोमोटर ARINJAYA (MAURITIUS) ने हिस्सेदारी 4.24% से घटाकर 3.75% कर ली है।
ICRA: कंपनी ने बताया कि RAINBOW CHILDREN की लॉन्ग टर्म रेटिंग AA- से बढ़ाकर AA कर दी है।
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।