Get App

Buzzing Stocks Today: आईडीबीआई फर्स्ट बैंक, पेटीएम, बीईएल, भारती एयरटेल और अन्य स्टॉक पर रखें फोकस

Buzzing Stocks Today: Dr Reddys Laboratories Ltd ने COYA THERAPEUTICS, INC के साथ एक्सक्लूसिव करार किया है। COYA 302 के डेवलपमेंट और कमर्शियलाइजेशन के लिए करार किया है। करार के तहत कंपनी COYO को $75 Lk का अपफ्रंट पेमेंट करेगी

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 07, 2023 पर 10:29 AM
Buzzing Stocks Today: आईडीबीआई फर्स्ट बैंक, पेटीएम, बीईएल, भारती एयरटेल  और अन्य स्टॉक पर रखें फोकस
खबरों के दम पर आज इन शेयरों में दिख सकता है हलचल

Buzzing Stocks Today: शेयरों की हर हलचल पर पैनी नजर रखकर अपने निवेश को सुरक्षित जरूर किया जा सकता है। यहां हम बता रहे हैं ऐसे शेयर जो आज खबरों में रहेंगे और जिन पर बाजार की नजर होगी। तो सबसे पहले उन शेयरों की बात कर लेते हैं।

खबरों के दम पर आज इन शेयरों में दिख सकता है हलचल

IRCON: सरकार IRCON में OFS के जरिए 8% हिस्सा बेचेगी। आज नॉन-रिटेल के लिए OFS खुलेगा । इश्यू के लिए फ्लोर प्राइस 154 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। OFS का बेस साइज 4% है जबकि ग्रीन शू ऑप्शन 4% रहेगा। OFS के जरिए सरकार को 1200 करोड़ मिलेंगे। कल रिटेल के लिए IRCON का OFS खुलेगा ।

IDFC FIRST BANK: सूत्रों के मुताबिक Cloverdell Investment में बैंक हिस्सेदारी बेच सकती है। ब्लॉक डील के जरिए 1.3% हिस्सेदारी बेच सकती है । डील साइज $10 Cr संभव है। फ्लोर प्राइस 85.7 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। ब्लॉक डील के बाद 45 दिन का लॉक अप होगा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें