कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank) के शेयरों की आज भारी-भरकम डील हुई है। एक ब्लॉक डील के तहत इसके 3.4 करोड़ शेयरों का लेन-देन हुआ जो बैंक की करीब 1.7 फीसदी इक्विटी हिस्सेदारी के बराबर है। न्यूज एजेंसी ब्लूमबर्ग के मुताबिक यह ब्लॉक डील 6336 करोड़ रुपये की है। इस डील के तहत किसने शेयरों की बिक्री की और किसने खरीदारी की है, इसका खुलासा तो नहीं हुआ है लेकिन कुछ समय पहले यह जानकारी सामने आई थी कि कनाडा का कनाडा पेंशन फंड (Canada Pension Fund) निजी सेक्टर के इस बैंक में अपनी 1.66 फीसदी हिस्सेदारी घटाने की तैयारी में है।