Get App

Canada Pension Fund ने बेची Kotak Bank में 1.7% हिस्सेदारी, क्या अब MSCI इंडेक्स में बढ़ेगा बैंक का वेटेज?

कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank) के शेयरों की आज भारी-भरकम डील हुई है। एक ब्लॉक डील के तहत इसके 3.4 करोड़ शेयरों का लेन-देन हुआ जो बैंक की करीब 1.7 फीसदी इक्विटी हिस्सेदारी के बराबर है। माना जा रहा है कि ये शेयर कनाडा पेंशन फंड (Canada Pension Fund) ने बेचे हैं। अब सवाल ये है कि क्या MSCI के इंडेक्स में इसका वेटेज बढ़ेगा?

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Jun 09, 2023 पर 3:55 PM
Canada Pension Fund ने बेची Kotak Bank में 1.7% हिस्सेदारी, क्या अब MSCI इंडेक्स में बढ़ेगा बैंक का वेटेज?
मार्च 2023 तिमाही में विदेशी निवेशकों की Kotak Mahindra Bank में हिस्सेदारी कम हुई है। विदेशी निवेशकों की हिस्सेदारी दिसंबर तिमाही के मुकाबले 1.47 फीसदी गिरकर मार्च 2023 तिमाही में 41.22 फीसदी पर आ गई।

कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank) के शेयरों की आज भारी-भरकम डील हुई है। एक ब्लॉक डील के तहत इसके 3.4 करोड़ शेयरों का लेन-देन हुआ जो बैंक की करीब 1.7 फीसदी इक्विटी हिस्सेदारी के बराबर है। न्यूज एजेंसी ब्लूमबर्ग के मुताबिक यह ब्लॉक डील 6336 करोड़ रुपये की है। इस डील के तहत किसने शेयरों की बिक्री की और किसने खरीदारी की है, इसका खुलासा तो नहीं हुआ है लेकिन कुछ समय पहले यह जानकारी सामने आई थी कि कनाडा का कनाडा पेंशन फंड (Canada Pension Fund) निजी सेक्टर के इस बैंक में अपनी 1.66 फीसदी हिस्सेदारी घटाने की तैयारी में है।

मार्च 2023 तिमाही के शेयरहोल्डिंग पैटर्न के हिसाब से कनाडा पेंशन फंड की इस बैंक में 4.3 फीसदी हिस्सेदारी है। यह FII (विदेशी संस्थागत निवेशक) है तो ऐसे में जब इसने शेयर बेचे हैं, यह सवाल उठ रहा है कि क्या इसमें और विदेशी निवेश आएगा और MSCI में क्या इसका वेटेज बढ़ेगा? वेटेज बढ़ने पर भारी निवेश आता है और इसके घटने पर निकासी होती है।

लेंडर्स ग्रुप ने Byju’s पर बोला हल्ला, अपने खिलाफ मुकदमे को बताया देनदारियों से बचने की कोशिश

ब्रोकरेज की क्या है राय

सब समाचार

+ और भी पढ़ें