Canara Bank Q3 Results: पब्लिक सेक्टर के बैंक केनरा बैंक के लिए दिसंबर तिमाही मिली-जुली रही। चालू वित्त वर्ष 2024-25 की तीसरी तिमाही अक्टूबर-दिसंबर 2024 में बैंक का स्टैंडएलोन नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 12.25 फीसदी उछलकर 4,104.20 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। एसेट क्वालिटी में भी सुधार हुआ है और एनपीए गिरा है लेकिन प्रोविजंस एंड कंटिजेंसीज में बढ़ोतरी दिखी है और ब्याज से नेट इनकम कम हुई है। शेयरों की बात करें तो आज बिकवाली के माहौल में भी इसके शेयरों में हल्की गिरावट दिख रही थी लेकिन नतीजे आने के बाद यह और फिसल गया। आज BSE पर यह 4.91 फीसदी की गिरावट के साथ 92.00 रुपये पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 5.06 फीसदी फिसलकर 91.85 रुपये तक आ गया था।