Get App

Canara Bank Q3 Results: दिसंबर तिमाही में 12% बढ़ा मुनाफा, फिर भी शेयर धड़ाम, ये है वजह

Canara Bank Q3 Results: पब्लिक सेक्टर के बैंक केनरा बैंक के लिए दिसंबर तिमाही मिली-जुली रही। चालू वित्त वर्ष 2024-25 की तीसरी तिमाही अक्टूबर-दिसंबर 2024 में बैंक का स्टैंडएलोन नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 12.25 फीसदी उछलकर 4,104.20 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। एसेट क्वालिटी में भी सुधार हुआ है और एनपीए गिरा है, फिर भी शेयर और टूट गए

Edited By: Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Jan 27, 2025 पर 3:43 PM
Canara Bank Q3 Results: दिसंबर तिमाही में 12% बढ़ा मुनाफा, फिर भी शेयर धड़ाम, ये है वजह
Canara Bank Q3 Results: दिसंबर 2024 तिमाही में केनरा बैंक का स्टैंडएलोन नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 12.25 फीसदी उछलकर 4,104.20 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इस दौरान बैंक की टोटल इनकम भी 32,333.93 करोड़ रुपये से बढ़कर 36,113.77 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

Canara Bank Q3 Results: पब्लिक सेक्टर के बैंक केनरा बैंक के लिए दिसंबर तिमाही मिली-जुली रही। चालू वित्त वर्ष 2024-25 की तीसरी तिमाही अक्टूबर-दिसंबर 2024 में बैंक का स्टैंडएलोन नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 12.25 फीसदी उछलकर 4,104.20 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। एसेट क्वालिटी में भी सुधार हुआ है और एनपीए गिरा है लेकिन प्रोविजंस एंड कंटिजेंसीज में बढ़ोतरी दिखी है और ब्याज से नेट इनकम कम हुई है। शेयरों की बात करें तो आज बिकवाली के माहौल में भी इसके शेयरों में हल्की गिरावट दिख रही थी लेकिन नतीजे आने के बाद यह और फिसल गया। आज BSE पर यह 4.91 फीसदी की गिरावट के साथ 92.00 रुपये पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 5.06 फीसदी फिसलकर 91.85 रुपये तक आ गया था।

Canara Bank Q3 Results: खास बातें

दिसंबर 2024 तिमाही में केनरा बैंक का स्टैंडएलोन नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 12.25 फीसदी उछलकर 4,104.20 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इस दौरान बैंक की टोटल इनकम भी 32,333.93 करोड़ रुपये से बढ़कर 36,113.77 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। बैंक ने आज एक्सचेंज फाइलिंग में नतीजों का खुलासा किया है। दिसंबर तिमाही में ब्याज से आय भी सालाना आधार पर 28,038.83 करोड़ रुपये से बढ़कर 30,311.61 करोड़ रुपये पर पहुंच गई। हालांकि नेट इंटेरेस्ट इनकम इस दौरान 2.85 फीसदी गिरकर 9,148.57 करोड़ रुपये पर आ गया।

एसेट क्वालिटी की बात करें तो ग्रॉस एनपीए इस दौरान 4.39 फीसदी से गिरकर 3.34 फीसदी पर आ गया और नेट एनपीए भी 1.32 फीसदी से फिसलकर 0.89 फीसदी पर आ गया। हालांकि प्रोविजन्स एंड कंटिजेंसीज इस दौरान 1,898.91 करोड़ रुपये से बढ़कर 2,398.25 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें