Get App

Yes Bank Share: यस बैंक में SMBC अब बढ़ा सकेगा हिस्सेदारी, CCI से मिली मंजूरी, फोकस में रहेगा स्टॉक

Yes Bank Share Price: भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (CCI) ने SMBC को यस बैंक में हिस्सेदारी बढ़ाने की मंजूरी दी है। जानिए इस फैसले का यस बैंक पर क्या असर होगा और अब SMBC की यस बैंक में कितना स्टेक होगा।

Edited By: Suneel Kumarअपडेटेड Sep 02, 2025 पर 8:08 PM
Yes Bank Share: यस बैंक में SMBC अब बढ़ा सकेगा हिस्सेदारी, CCI से मिली मंजूरी, फोकस में रहेगा स्टॉक
यस बैंक के शेयर मंगलवार को 0.15% की बढ़त के साथ 19.58 रुपये पर बंद हुए।

Yes Bank Share Price: भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (CCI) ने सुमितोमो मित्सुई बैंकिंग कॉरपोरेशन (SMBC) को यस बैंक लिमिटेड में अपनी हिस्सेदारी और वोटिंग राइट्स बढ़ाने की अनुमति दे दी है। यह कदम जापानी बैंक की भारत में मौजूदगी को और मजबूत करेगा।

RBI से पहले ही मिली थी हरी झंडी

यस बैंक ने 23 अगस्त को जानकारी दी थी कि भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने SMBC को अपनी हिस्सेदारी 24.99% तक बढ़ाने की मंजूरी दे दी है। फिलहाल SMBC के पास यस बैंक में 20% हिस्सेदारी है, जिसे मई 2025 में सेकेंडरी परचेज के जरिए खरीदा गया था। इसमें SBI से 13.19% और सात अन्य घरेलू बैंकों से 6.81% हिस्सेदारी शामिल थी।

घरेलू और विदेशी निवेशकों की हिस्सेदारी

सब समाचार

+ और भी पढ़ें