Get App

CEAT टायर के शेयरों में आज क्यों लगा 20% का अपर सर्किट, जानिए कारण

CEAT ने निवेशकों के साथ हुई सालाना बैठक में कंपनी की रणनीतिक योजनाओं का खाका रखा, जिसके बाद इसके शेयरों में उछाल आई है

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 15, 2022 पर 6:55 PM
CEAT टायर के शेयरों में आज क्यों लगा 20% का अपर सर्किट, जानिए कारण
CEAT के शेयर आज NSE पर 20 फीसदी की तेजी के साथ 1,661 रुपये पर बंद हुए

टायर बनाने वाली कंपनी सीएट (CEAT) के शेयर गुरुवार 15 सितंबर को एनएसई पर अपर सर्किट में लॉक हो गए। कंपनी के मैनेजमेंट ने हाल ही में निवेशकों के साथ सालाना बैठक में कंपनी की रणनीतिक योजनाओं का खाका रखा, जिसके बाद इसके शेयरों में यह उछाल आई है। सभी अहम सेगमेंट के मार्केट शेयर में बढ़ोतरी और एक्सपोर्ट्स में तेजी, कुछ अहम एरिया हैं जिनपर मैनजेमेंट फोकस कर रहा है।

CEAT के शेयर आज नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर 20 फीसदी की तेजी के साथ 1,661 रुपये पर बंद हुए।

एलारा कैपिटल (Elara Capital) ने एक नोट में कहा कि CEAT ने हाई-एंड प्रीमियम PCR (पैसेंजर कार रेडियल) टायरों में अपनी उपस्थिति बढ़ा दी है और महिंद्रा एंड महिंद्रा के XUV700 के लिए पसंदीदा सप्लायर है।

एनालिस्ट्स के मुताबिक, कंपनी अपनी कम उपयोग वाले टीबीबी (ट्रक-बस बायस) क्षमता के एक हिस्से को OHT (ऑफ हाईवे टायर) में बदलने के लिए तैयार है, जो मार्जिन के लिए अच्छा है। मैनेजमेंट को 18-20 फीसदी के पीसीआर मार्केट शेयर के साथ लंबी अवधि में 10-12 प्रतिशत मार्जिन हासिल करने की उम्मीद है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें