टायर बनाने वाली कंपनी सीएट (CEAT) के शेयर गुरुवार 15 सितंबर को एनएसई पर अपर सर्किट में लॉक हो गए। कंपनी के मैनेजमेंट ने हाल ही में निवेशकों के साथ सालाना बैठक में कंपनी की रणनीतिक योजनाओं का खाका रखा, जिसके बाद इसके शेयरों में यह उछाल आई है। सभी अहम सेगमेंट के मार्केट शेयर में बढ़ोतरी और एक्सपोर्ट्स में तेजी, कुछ अहम एरिया हैं जिनपर मैनजेमेंट फोकस कर रहा है।