Ceigall India Stock Price: हाल ही में लिस्ट हुई इंफ्रास्ट्रक्चर कंस्ट्रक्शन कंपनी सीगल इंडिया के शेयर में आगे चलकर 47 प्रतिशत तेजी आ सकती है। यह उम्मीद ब्रोकरेज फर्म जेएम फाइनेंशियल ने जताई है। इसके पीछे ब्रोकरेज ने कंपनी की मजबूत ऑर्डर पाइपलाइन के चलते मजबूत रेवेन्यू ग्रोथ संभावनाओं का तर्क दिया है। जेएम फाइनेंशियल ने स्टॉक पर ‘बाय’ रेटिंग के साथ कवरेज शुरू किया है। टारगेट प्राइस 450 रुपये प्रति शेयर रखा है, जो शेयर के 14 नवंबर को बंद भाव से 47% ज्यादा है।
