Chalet Hotels Share Price: कमजोर मार्केट सेंटिमेंट में भी शैले होटल्स (Chalet Hotels) के शेयरों में आज शानदार खरीदारी रही। इसके शेयर इंट्रा-डे में 6 फीसदी की उछाल के साथ 377.10 रुपये के भाव पर पहुंच गए जो पिछले एक साल का रिकॉर्ड ऊंचा स्तर है। वहीं दूसरी तरफ सेंसेक्स में आज एक फीसदी से अधिक की गिरावट रही।