Get App

Chalet Hotels की रेटिंग में सुधार पर जमकर खरीदारी, एक साल के रिकॉर्ड हाई पर शेयर

Chalet Hotels Share Price: कमजोर मार्केट सेंटिमेंट में भी शैले होटल्स (Chalet Hotels) के शेयरों में आज शानदार खरीदारी रही

Curated By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Oct 03, 2022 पर 4:17 PM
Chalet Hotels की रेटिंग में सुधार पर जमकर खरीदारी, एक साल के रिकॉर्ड हाई पर शेयर
Chalet Hotels के शेयरों में इस साल शानदार खरीदारी का रूझान दिखा है। (Image- Insta Profile chalet_hotels_limited)

Chalet Hotels Share Price: कमजोर मार्केट सेंटिमेंट में भी शैले होटल्स (Chalet Hotels) के शेयरों में आज शानदार खरीदारी रही। इसके शेयर इंट्रा-डे में 6 फीसदी की उछाल के साथ 377.10 रुपये के भाव पर पहुंच गए जो पिछले एक साल का रिकॉर्ड ऊंचा स्तर है। वहीं दूसरी तरफ सेंसेक्स में आज एक फीसदी से अधिक की गिरावट रही।

होटल कंपनी के शेयर पिछले एक हफ्ते में करीब 14 फीसदी उछले हैं। शेयरों में यह तेजी इसकी रेटिंग में सुधार के चलते दिख रही है। रेटिंग एजेंसी ने इसकी रेटिंग को निगेटिव से पॉजिटिव और स्टेबल कर दिया है। इसके शेयर ऊंचाई पर पहुंचने के बाद मुनाफावसूली के चलते गिरकर 372.30 रुपये के भाव पर बंद हुए हैं।

CMS Info Systems के शेयर 5% चढ़े, जानिए अब होल्ड करें या निकल जाएं, एक्सपर्ट्स की मानेंगे तो फायदे में रहेंगे

Chalet Hotels की रेटिंग में इसलिए सुधार

सब समाचार

+ और भी पढ़ें