1960 के दशक में गुरुदत्त के निर्देशन में एक फिल्म 'आर-पार' बनी थी। इस फिल्म का एक गाना बड़ा मशहूर हुआ था 'बाबूजी धीरे चलना, प्यार में जरा संभलना, बड़े धोखे हैं इस राह में'। इन दिनों बाजार ने जो राह पकड़ रखी है, वैसे में ये गाना खुद ब खुद होठों पर आ जाता है। बाजार कभी 18 हजार के पार जाकर नए सपने दिखाता है तो कभी 18 हजार के नीचे सरक कर मायूस कर देता है।