Get App

शेयर बाजार में मौका या धोखा! सस्ते में मिल रहे बड़े स्टॉक्स को आपको खरीदना चाहिए या अभी रहें दूर

मार्केट एक्सपर्ट अंबरीश बालिगा ने TECH MAHINDRA पर 1250 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदारी करने की सलाह दी है

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 23, 2022 पर 4:18 PM
शेयर बाजार में मौका या धोखा! सस्ते में मिल रहे बड़े स्टॉक्स को आपको खरीदना चाहिए या अभी रहें दूर
Sharekhan by BNP Paribas के संजीव होता ने कहा कि DR LAL PATHLABS में भले ही गिरावट नजर आ रही है फिर भी इस समय इसमें खरीदारी करने से बचना चाहिए

1960 के दशक में गुरुदत्त के निर्देशन में एक फिल्म 'आर-पार' बनी थी। इस फिल्म का एक गाना बड़ा मशहूर हुआ था 'बाबूजी धीरे चलना, प्यार में जरा संभलना, बड़े धोखे हैं इस राह में'। इन दिनों बाजार ने जो राह पकड़ रखी है, वैसे में ये गाना खुद ब खुद होठों पर आ जाता है। बाजार कभी 18 हजार के पार जाकर नए सपने दिखाता है तो कभी 18 हजार के नीचे सरक कर मायूस कर देता है।

बाजार की ये अदाएं किसी धोखे से कम नहीं है क्योंकि जो दिखता है वो होता नहीं है और जो होता है, वो दिखता नहीं है। आज बाजार को लेकर आपका यही भ्रम दूर होने वाला है। आपके सामने जो स्टॉक्स आएंगे। वो बाजार के चमकते सितारे होंगे। ये स्टॉक्स उतार-चढ़ाव के बादल के बीच अपनी असली चमक छिपाए हुए हैं।

सीएनबीसी-आवाज़ के आज 23 सितंबर के खास शो में Sharekhan by BNP Paribas के संजीव होता, Motilal Oswal Financial Services के सिद्धार्थ खेमका और मार्केट एक्सपर्ट अंबरीश बालिगा जुड़े। इन्होंने इन स्टॉक्स पर अपनी एक्सपर्ट राय बताई कि कौन से स्टॉक्स खरीदना चाहिए और किनसे दूर रहना चाहिए।

TECH MAHINDRA | HIGHS = 1837| CMP = 1046| DN 43%

सब समाचार

+ और भी पढ़ें