Get App

MSCI इंडेक्स में कल होगा बदलाव का ऐलान, जाने कौन सी कंपनियां होंगी शामिल और कौन बाहर

इसमें करीब 10500 करोड़ रुपये की खरीदारी संभव है

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 11, 2021 पर 8:04 PM
MSCI इंडेक्स में कल होगा बदलाव का ऐलान, जाने कौन सी कंपनियां होंगी शामिल और कौन बाहर

MSCI इंडेक्स में कल बदलाव का ऐलान किया जायेगा। जिसके तहत बताया जायेगा इसमें किन कंपनियों का शामिल किया गया गया है और किन कंपनियों का बाहर का रास्ता दिखाया गया है। इसमें करीब 10500 करोड़ रुपये की खरीदारी की संभावना जताई गई है। इसमें  ZOMATO, IRCTC, TATA POWER, SRF जैसे दिग्गजों की एंट्री होगी।

सीएनबीसी-आवाज़ के यतिन मोता ने कहा कि कल MSCI इंडेक्स में बदलाव का ऐलान किया जायेगा। कल इसकी घोषणा भले हो जायेगी लेकिन MSCI इंडेक्स के बदलाव 1 दिसंबर से लागू होंगे। इतना ही नहीं इंडेक्स के बदलाव से 10500 करोड़ रुपये की खरीदारी संभव है और 1500 करोड़ रुपये की  बिकवाली की भी संभावना है।

MSCI इंडेक्स में होंगे शामिल

यतिन ने आगे कहा कि एमएससीआई इंडेक्स में TATA POWER, SRF, MPHASIS, GODREJ PROP, MINDTREE, IRCTC और ZOMATO आदि स्टॉक्स शामिल किये जायेंगे। जिसमें TATA POWER में सबसे ज्यादा 24 करोड़ डॉलर का इन्फ्लो नजर आ सकता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें