MSCI इंडेक्स में कल बदलाव का ऐलान किया जायेगा। जिसके तहत बताया जायेगा इसमें किन कंपनियों का शामिल किया गया गया है और किन कंपनियों का बाहर का रास्ता दिखाया गया है। इसमें करीब 10500 करोड़ रुपये की खरीदारी की संभावना जताई गई है। इसमें ZOMATO, IRCTC, TATA POWER, SRF जैसे दिग्गजों की एंट्री होगी।