ChatGPT: कंप्यूटर आने से पहले के दिनों में लंदन के कुछ जाने-माने स्टॉक ब्रोकिंग प्रतिष्ठानों में अपने करियर की शुरुआत करने वाले युवाओं के हाथ में काम शुरू करने के शुरुआती दिनों में एक बड़ी ब्लू बुक और कैलकुलेटर होते थे। इस के बावजूद अगर ट्रेनी नौजवान कैलकुलेटर का उपयोग करते हुए पकड़े जाते तो फ्लोर पर काम करने वाले कठोर और अनुभवी ट्रेडरों से उनको फटकार लग जाती थी। इसका मूल मंत्र ये था कि अगर सफल ट्रेडर बनाना है तो आंकड़ों से खेलना सीखो और उनके विश्लेषण के लिए ब्लेड के धार जैसा पैना दिमाग विकसित करो। लेकिन बाजार में कंप्यूटर के आते ही ये सारे सिद्धांत अतीत के तहखाने में समा गए। एक कंप्यूटर टर्मिनल कुछ सेकेंड में ही तमाम डेटा और लाखों ट्रेड करने में सक्षम था। सिर्फ कैलकुलेटर और ब्लू बुक ही नहीं, कंप्यूटर ने इंसानों को भी ट्रेडिंग फ्लोर पर गैरजरूरी बना दिया।