Get App

अमेरिका के साथ चीन के टकराव से शेयर बाजार को लग सकता है झटका, क्या टेक्नोलॉजी में ‘बेस्ट’ बनने की होड़ पड़ेगी भारी?

हाल में चीन की बायोटेक से लेकर इलेक्ट्रिक व्हीकल्स तक प्रमुख कंपनियों के शेयरों में बिकववाली देखने को मिली है। इस महीने MSCI China Index में 7 फीसदी से ज्यादा की गिरावट दर्ज की गई, जबकि वैश्विक बाजार 2.5 फीसदी टूटे हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 18, 2022 पर 11:25 AM
अमेरिका के साथ चीन के टकराव से शेयर बाजार को लग सकता है झटका, क्या टेक्नोलॉजी में ‘बेस्ट’ बनने की होड़ पड़ेगी भारी?
इनवेस्टर्स को यह चिंता भी है कि रूस और ताइवान को लेकर बीजिंग के रुख को लेकर तनाव में बढ़ोतरी का आर्थिक असर बढ़ सकता है

चीन और अमेरिका के बीच टेक्नोलॉजी में सबसे बेहतर होने को लेकर जारी होड़ दुनिया के दूसरे सबसे बड़े बाजार की मुश्किलें बढ़ा सकती है। दरअसल, जो बाइडेन सरकार ने चीन पर आर्थिक निर्भरता घटाने के लिए कुछ कदम उठाए हैं।

ब्लूमबर्ग के मुताबिक, अमेरिका ने घरेलू सप्लाई चेन को सुरक्षा देने और अपनी इंडस्ट्रियल सुपीरियरिटी को मजबूती देने के लिए हाल में कई कदम उठाए हैं। इससे चीन की कंपनियों के लिए अनिश्चितता बढ़ गई है और यही वजह है कि चीन की बायोटेक से लेकर इलेक्ट्रिक व्हीकल्स तक प्रमुख कंपनियों के शेयरों में बिकववाली देखने को मिली है। इस महीने MSCI China Index में 7 फीसदी से ज्यादा की गिरावट दर्ज की गई, जबकि वैश्विक बाजार 2.5 फीसदी टूटे हैं।

Joe Biden ने हर छात्र के लोन में 10,000 डॉलर तक कटौती का किया ऐलान, 2022 में कर्ज चुकाने से भी दी राहत

चीन के रुख से लगेगा झटका

सब समाचार

+ और भी पढ़ें