Get App

Chris Wood portfolio : इस दिग्गज निवेशक का आया दिल, फोकस में HDFC बैंक और सीमेंस इंडिया के शेयर

Chris Wood Greed and Fear Note: ग्रीड एंड फियर नोट के मुताबित क्रिस वुड के एशिया एक्स-जापान पोर्टफोलियो में सीमेंस इंडिया में 4 फीसदी वेटेज के साथ निवेश शुरू होगा। सीमेंस में निवेश के लिए सैमसंग प्रेफरेंस शेयर में निवेश घटाया जाएगा। इसके अलावा SK Hynix में भी निवेश घटाया जाएगा

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 30, 2024 पर 3:34 PM
Chris Wood portfolio : इस दिग्गज निवेशक का आया दिल, फोकस में HDFC बैंक और सीमेंस इंडिया के शेयर
एचडीएफसी बैंक (HDFC BANK) और सीमेंस इंडिया के शेयरों की चाल पर नजर डालें तो एचडीएफसी बैंक ने 2024 में अब तक 6 फीसदी रिटर्न दिया है। वहीं, सीमेंस इंडिया पिछले 5 कारोबारी सत्रों में 14 फीसदी टूटा है

दिग्गज निवेशक क्रिस वुड के ताजा GREED एंड FEAR नोट के चलते HDFC BANK और SIEMENS INDIA के शेयर आज फिर फोकस में हैं। दरअसल, क्रिस वुड ने एशिया एक्स जापान लॉन्ग ओनली पोर्टपोलियो में जिन शेयरों को शामिल किया है, उसमें HDFC बैंक और सीमेंस इंडिया का नाम भी शामिल है। क्रिस वुड,ग्रीड एंड फियर नोट में कहा गया है कि क्रिस वुड की HDFC BANK में 4 फीसदी वेटेज के साथ फिर से निवेश की तैयारी है। इन नोट के मुताबिक एशिया एक्स-जापान लॉन्ग-ओनली पोर्टफोलियो में मैक्रोटेक, L&T, ICICI बैंक, एक्सिस बैंक में 1 फीसदी वेटेज घटाया जाएगा। वहीं, HDFC बैंक के वेटेज को 1 फीसदी बढ़ाया गया है। HDFC बैंक के लिए एक्सिस बैंक में निवेश घटाया जाएगा।

क्रिस वुड,ग्रीड एंड फियर नोट के मुताबित क्रिस वुड के एशिया एक्स-जापान पोर्टफोलियो में सीमेंस इंडिया में 4 फीसदी वेटेज के साथ निवेश शुरू होगा। सीमेंस में निवेश के लिए सैमसंग प्रेफरेंस शेयर में निवेश घटाया जाएगा। इसके अलावा SK Hynix में भी निवेश घटाया जाएगा। क्रिस वुड के इंडिया लॉन्ग-ओनली पोर्टफोलियो में सीमेंस में 4 फीसदी वेटेज के साथ निवेश शुरू होगा। सीमेंस में निवेश के लिए AU स्मॉल फाइनेंस निवेश खत्म होगा।

एचडीएफसी बैंक (HDFC BANK) और सीमेंस इंडिया के शेयरों की चाल पर नजर डालें तो एचडीएफसी बैंक ने 2024 में अब तक 6 फीसदी रिटर्न दिया है। वहीं, सीमेंस इंडिया पिछले 5 कारोबारी सत्रों में 14 फीसदी टूटा है। 30 दिसंबर को 3.15 बजे के आसपास एचडीएफसी बैंक 19.35 रुपए यानी 1.08 फीसदी की कमजोरी के साथ 1780 रुपए के आसपास दिख रहा था। स्टॉक का दिन का हाई 1,815 रुपए और दिन का लो 1,771 रुपए है। यह स्टॉक 1 हफ्ते में 1.27 फीसदी और 1 महीने में करीब 1 फीसदी टूटा है। 1 साल में इसने 4 फीसदी और तीन साल में 21.70 फीसदी रिटर्न दिया है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें