दिग्गज निवेशक क्रिस वुड के ताजा GREED एंड FEAR नोट के चलते HDFC BANK और SIEMENS INDIA के शेयर आज फिर फोकस में हैं। दरअसल, क्रिस वुड ने एशिया एक्स जापान लॉन्ग ओनली पोर्टपोलियो में जिन शेयरों को शामिल किया है, उसमें HDFC बैंक और सीमेंस इंडिया का नाम भी शामिल है। क्रिस वुड,ग्रीड एंड फियर नोट में कहा गया है कि क्रिस वुड की HDFC BANK में 4 फीसदी वेटेज के साथ फिर से निवेश की तैयारी है। इन नोट के मुताबिक एशिया एक्स-जापान लॉन्ग-ओनली पोर्टफोलियो में मैक्रोटेक, L&T, ICICI बैंक, एक्सिस बैंक में 1 फीसदी वेटेज घटाया जाएगा। वहीं, HDFC बैंक के वेटेज को 1 फीसदी बढ़ाया गया है। HDFC बैंक के लिए एक्सिस बैंक में निवेश घटाया जाएगा।
