Cipla Share Price: प्राइवेट इक्विटी कंपनी ब्लैकस्टोन ने LP (लिमिटेड पार्टनर्स) के साथ मिलकर सिप्ला के अधिग्रहण के लिए नॉन बाइंडिंग बोली लगाई है। इस मामले की जानकारी रखने वाले कई सूत्रों ने मनीकंट्रोल को बताया कि देश की दिग्गज फार्मा कंपनी सिप्ला की प्रमोटर हामिद फैमिली अपनी हिस्सेदारी बेचने की तैयारी में हैं। ब्लैकस्टोन दुनिया की सबसे बड़ी प्राइवेट इक्विटी कंपनी है जिसका AUM (एसेट अंडर मैनेजमेंट) हाल ही में 1 लाख करोड़ पहुंच गया है।