European market : सिटीग्रुप इंक (Citigroup Inc) ने माना है कि यूरोपीय बाजारों में अचानक आई एक भारी गिरावट उसकी एक ट्रेडिंग डेस्क की गलती के कारण आई थी। इसके चलते स्वीडन के बाजारों में अचानक 8 फीसदी की गिरावट आ गई, जिसके बाद पूरे कांटिनेंट के शेयरों में कमजोरी देखने को मिली थी। ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के मुताबिक, यह गिरावट इतनी बड़ी थी कि यूरोपीय बाजारों की वैल्युएशन 315 अरब डॉलर कम हो गई थी।