Get App

एक गलती से डूब गए 315 अरब डॉलर, यूरोपियन मार्केट हुए बेहाल, Citi ने बताई यह वजह

स्वीडन के बाजारों में अचानक 8 फीसदी की गिरावट आ गई, जिसके बाद पूरे कांटिनेंट के शेयरों कमजोरी देखने को मिली। हालांकि, हकीकत सामने आने के बाद बाजार इससे रिकवर कर गए

MoneyControl Newsअपडेटेड May 03, 2022 पर 9:06 PM
एक गलती से डूब गए 315 अरब डॉलर, यूरोपियन मार्केट हुए बेहाल, Citi ने बताई यह वजह
स्वीडन का OMX Stockholm 30 Index कुछ ही मिनटों में लगभग 8 फीसदी टूट गया। हालांकि कुछ ही देर में उसने नुकसान की रिकवरी कर ली

European market : सिटीग्रुप इंक (Citigroup Inc) ने माना है कि यूरोपीय बाजारों में अचानक आई एक भारी गिरावट उसकी एक ट्रेडिंग डेस्क की गलती के कारण आई थी। इसके चलते स्वीडन के बाजारों में अचानक 8 फीसदी की गिरावट आ गई, जिसके बाद पूरे कांटिनेंट के शेयरों में कमजोरी देखने को मिली थी। ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के मुताबिक, यह गिरावट इतनी बड़ी थी कि यूरोपीय बाजारों की वैल्युएशन 315 अरब डॉलर कम हो गई थी।

सभी यूरोपीय शेयर बाजारों पर दिखा असर

न्यूयॉर्क बेस्ड सिटी बैंक ने ईमेल से जारी एक बयान में कहा, “सुबह हमारे एक ट्रेडर ने एक ट्रांजेक्शन दर्ज करते समय एक गलती कर दी थी। कुछ ही मिनटों के भीतर हमने गलती पता लगा ली और इसे दूर कर दिया था।”

स्थानीय समय के अनुसार सोमवार को 10 बजे हुई इस फ्लैश क्रैश से यूरोपीय शेयर बाजारों में अचानक बिकवाली शुरू हो गई। वहीं ट्रेडर्स और फंड मैनेजर्स संभावित रूप से पोर्टफोलियो ट्रेड में गलती की आशंका जता रहे थे।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें