City Crops Agro IPO Listing: बीज और खाद जैसे खेती से जुड़े प्रोडक्ट्स बेचने वाली सिटी क्रॉप्स एग्रो के शेयरों की आज BSE के SME प्लेटफॉर्म पर फीकी एंट्री हुई। खुदरा निवेशकों ने इस आईपीओ को लेकर अच्छा जोश दिखाया था। खुदरा निवेशकों के दम पर यह आईपीओ 3 गुना से अधिक सब्सक्राइब हुआ था। इस आईपीओ के तहत 25 रुपये के भाव पर शेयर जारी हुए हैं। आज BSE SME पर इसकी फ्लैट 25 रुपये के भाव पर एंट्री हुई है यानी कि आईपीओ निवेशकों को कोई लिस्टिंग गेन नहीं मिला। लिस्टिंग के बाद इसने चढ़ने की कोशिश की। दिन के आखिरी में यह 25.42 रुपये (City Crops Agro Share Price) पर है यानी कि पहले दिन की समाप्ति पर आईपीओ निवेशक 1.68 फीसदी मुनाफे में हैं।
