Get App

Civil Engineering Jobs in Ayodhya: अयोध्या में सिविल इंजीनियरों की नौकरियों में 15% का उछाल, अन्य सेक्टर्स पर भी फोकस

Ayodhya में जल्द ही सिविल इंजीनियरों धूम मचा सकते हैं।अगले दो वर्षों में शहर में विभिन्न स्तरों पर निर्माण कार्यों की मांग में कम से कम 15 प्रतिशत की वृद्धि होगी। राम मंदिर के निर्माण ने पौराणिक महत्व के इस शहर में आर्थिक विकास की लहर चला दी है। इससे अयोध्या में सिविल इंजीनयरिंग में नौकरियों की जोरदार ग्रोथ दिखेगी

Edited By: Sunil Guptaअपडेटेड Jan 22, 2024 पर 10:46 AM
Civil Engineering Jobs in Ayodhya: अयोध्या में सिविल इंजीनियरों की नौकरियों में 15% का उछाल, अन्य सेक्टर्स पर भी फोकस
CIEL HR का कहना का कहना है कि अयोध्या में नई पैदा होने वाली कुल नौकरियों में से लगभग 22 प्रतिशत नौकरियां इंजीनियरिंग सेक्टर से संबंधित हैं

सिविल इंजीनियरों के जल्द ही अयोध्या (Ayodhya) में धूम मचाने की संभावना है। इसकी वजह ये है कि अगले दो वर्षों में शहर में विभिन्न स्तरों पर निर्माण कार्यों की मांग में कम से कम 15 प्रतिशत की वृद्धि होगी। स्टाफिंग कंपनियों ने ऐसा मनीकंट्रोल (Moneycontrol) को बताया। राम मंदिर के निर्माण ने पौराणिक महत्व के इस शहर में आर्थिक विकास की लहर चला दी है। यह कोचिंग सेंटरों का केंद्र बनने से हटकर एक पर्यटन केंद्र के रूप में उभरा है। प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) आज अयोध्या राम मंदिर (Ayodhya Ram Temple) का उद्घाटन करने वाले हैं। उद्योग जगत के लीडर्स को निर्माण गतिविधियों में तीन गुना उछाल की उम्मीद है। यहां पर मुख्य रूप से शॉपिंग हब, होटल और रेस्तरां बनने की उम्मीद है।

स्टाफिंग फर्म सीआईईएल एचआर (CIEL HR) ने नोटिस किया कि कुल नौकरियों में से लगभग 22 प्रतिशत नौकरियां इंजीनियरिंग से संबंधित हैं। इनमें सिविल इंजीनियरिंग, MEP (मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल और प्लंबिंग) मैनेजर्स, एक्जीक्यूशन एमेनिटी इंजीनियर्स, साइट सुपरवाइजर्स और साइट इंजीनियरों के लिए नौकरियां हैं।

CIEL HR के निदेशक और मुख्य परिचालन अधिकारी संतोष नायर ने कहा “अयोध्या में म्युजियम, आर्ट गैलरी, प्रदर्शन स्थल और हेरीटेज भी बनाये जाने की संभावना है। इससे इन प्रोजेक्ट्स में शामिल आर्किटेक्ट्स, डिजाइनरों और निर्माण मजदूरों के लिए नौकरी के अवसर पैदा होंगे।”

अयोध्या का भौगोलिक विस्तार लगभग 120 वर्ग किमी तक है और आबादी लगभग 80,000 है। यह देखते हुए कि आज के राम मंदिर उद्घाटन ने भारी राष्ट्रीय और वैश्विक प्रचार आकर्षित किया है, इसलिए उद्योग जगत के लीडर्स का अनुमान है कि यह स्थल भारत में सबसे बड़ा पर्यटक आकर्षण बन सकता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें