Stock Tips: दिग्गज दोपहिया कंपनियों बजाज ऑटो (Bajaj Auto), हीरो मोटोकॉर्प (Hero Motocorp) और आयशर मोटर्स (Eicher Motors) के शेयर एक महीने में 23 फीसदी तक चढ़ चुके हैं। हालांकि ब्रोकरेज फर्म CLSA ने इनकी रेटिंग में कटौती कर दी है। इन सबके अलावा ब्रोकरेज ने टीवीएस मोटर (TVS Motor) की सेल रेटिंग को भी कायम रखा है। फेस्टिव सीजन में मजबूत ग्रोथ और फास्ट ग्रोथ की संभावनाओं पर इनके शेयर एक महीने में तेजी से चढ़े हैं। अब आगे की तेजी को लेकर ब्रोकरेज का मानना है कि इस तेज का असर वैल्यूएशन में शामिल हो गया है तो इसमें आगे अच्छी तेजी के आसार नहीं हैं। ब्रोकरेज CLSA के मुताबिक नियर टर्म में इलेक्ट्रिक दोपहिया में मार्जिन चुनौतीपूर्ण लेवल पर रहेगी क्योंकि सभी कंपनियां सस्ती से सस्ती इलेक्ट्रिक स्कूटर्स लॉन्च करने की योजना बना रही हैं।