Get App

ब्रोकरेज ने घटा दी इन दोपहिया कंपनियों की रेटिंग, आपके पोर्टफोलियो में कौन-सा है?

Stock Tips: दिग्गज दोपहिया कंपनियों के शेयर एक महीने में 23 फीसदी तक चढ़ चुके हैं। हालांकि ब्रोकरेज फर्म CLSA ने इनकी रेटिंग में कटौती कर दी है। इन सबके अलावा ब्रोकरेज ने एक दोपहिया कंपनी की सेल रेटिंग को भी कायम रखा है। जानिए ब्रोकरेज ने रेटिंग में कटौती क्यों की है और टारगेट प्राइस क्या है और एक महीने में क्यों चढ़े?

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Dec 06, 2023 पर 11:56 AM
ब्रोकरेज ने घटा दी इन दोपहिया कंपनियों की रेटिंग, आपके पोर्टफोलियो में कौन-सा है?
ब्रोकरेज CLSA के मुताबिक नियर टर्म में इलेक्ट्रिक दोपहिया में मार्जिन चुनौतीपूर्ण लेवल पर रहेगी क्योंकि सभी कंपनियां सस्ती से सस्ती इलेक्ट्रिक स्कूटर्स लॉन्च करने की योजना बना रही हैं।

Stock Tips: दिग्गज दोपहिया कंपनियों बजाज ऑटो (Bajaj Auto), हीरो मोटोकॉर्प (Hero Motocorp) और आयशर मोटर्स (Eicher Motors) के शेयर एक महीने में 23 फीसदी तक चढ़ चुके हैं। हालांकि ब्रोकरेज फर्म CLSA ने इनकी रेटिंग में कटौती कर दी है। इन सबके अलावा ब्रोकरेज ने टीवीएस मोटर (TVS Motor) की सेल रेटिंग को भी कायम रखा है। फेस्टिव सीजन में मजबूत ग्रोथ और फास्ट ग्रोथ की संभावनाओं पर इनके शेयर एक महीने में तेजी से चढ़े हैं। अब आगे की तेजी को लेकर ब्रोकरेज का मानना है कि इस तेज का असर वैल्यूएशन में शामिल हो गया है तो इसमें आगे अच्छी तेजी के आसार नहीं हैं। ब्रोकरेज CLSA के मुताबिक नियर टर्म में इलेक्ट्रिक दोपहिया में मार्जिन चुनौतीपूर्ण लेवल पर रहेगी क्योंकि सभी कंपनियां सस्ती से सस्ती इलेक्ट्रिक स्कूटर्स लॉन्च करने की योजना बना रही हैं।

कितना है टारगेट प्राइस

CLSA ने बजाज ऑटो को डाउनग्रेड कर आउटपरफॉर्म से अंडरपरफॉर्म रेटिंग दी है। ब्रोकरेज ने इसका टारगेट प्राइस 6382 रुपये पर फिक्स किया है। आयशर मोटर्स को बाय से डाउनग्रेड कर अंडरपरफॉर्म कर दिया है और टारगेट प्राइस 4,129 रुपये पर फिक्स किया है। हीरो मोटोकॉर्प की रेटिंग भी बाय से घटाकर आउटपरफॉर्म कर दी है और टारगेट प्राइस 4127 रुपये पर फिक्स किया है। वहीं टीवीएस मोटर की सेल रेटिंग में कोई बदलाव नहीं किया है और इसका टारगेट प्राइस 1378 रुपये है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें