Get App

सेंसेक्स की टॉप 10 कंपनियों में से 8 को तगड़ा झटका, m-cap ₹2.07 लाख करोड़ घटा; किसे सबसे ज्यादा नुकसान

सेंसेक्स की टॉप 10 कंपनियों की लिस्ट में रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले स्थान पर कायम रही। रिलायंस इंडस्ट्रीज का मार्केट कैप 44,048.2 करोड़ रुपये घटकर 20,22,901.67 करोड़ रुपये रह गया। रुख के उलट हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड का मार्केट कैप 42,363.13 करोड़ रुपये बढ़ गया

Edited By: Ritika Singhअपडेटेड Jul 13, 2025 पर 12:11 PM
सेंसेक्स की टॉप 10 कंपनियों में से 8 को तगड़ा झटका, m-cap ₹2.07 लाख करोड़ घटा; किसे सबसे ज्यादा नुकसान
बीते सप्ताह सेंसेक्स 932.42 अंक या 1.11 प्रतिशत के नुकसान में रहा।

सेंसेक्स की टॉप 10 सबसे वैल्यूएबल कंपनियों में से 8 के बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) में पिछले सप्ताह कुल मिलाकर 2,07,501.58 करोड़ रुपये की गिरावट आई। केवल बजाज फाइनेंस और हिंदुस्तान यूनिलीवर के मार्केट कैप में बढ़ोतरी हुई। सबसे ज्यादा नुकसान में टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) और भारती एयरटेल रहीं। बीते सप्ताह BSE का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 932.42 अंक या 1.11 प्रतिशत के नुकसान में रहा। सप्ताह के दौरान टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) का मार्केट कैप 56,279.35 करोड़ रुपये घटकर 11,81,450.30 करोड़ रुपये पर आ गया।

इसी तरह Bharti Airtel का मार्केट कैप 54,483.62 करोड़ रुपये घटकर 10,95,887.62 करोड़ रुपये, रिलायंस इंडस्ट्रीज का 44,048.2 करोड़ रुपये घटकर 20,22,901.67 करोड़ रुपये, इंफोसिस का 18,818.86 करोड़ रुपये की गिरावट के साथ 6,62,564.94 करोड़ रुपये, ICICI Bank का 14,556.84 करोड़ रुपये घटकर 10,14,913.73 करोड़ रुपये, भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) का 11,954.25 करोड़ रुपये घटकर 5,83,322.91 करोड़ रुपये, HDFC Bank का 4,370.71 करोड़ रुपये की गिरावट के साथ 15,20,969.01 करोड़ रुपये और भारतीय स्टेट बैंक का मार्केट कैप 2,989.75 करोड़ रुपये घटकर 7,21,555.53 करोड़ रुपये रह गया।

बाकी 2 कंपनियों का मार्केट कैप कितना बढ़ा

इस रुख के उलट हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड का मार्केट कैप 42,363.13 करोड़ रुपये बढ़कर 5,92,120.49 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। बजाज फाइनेंस का मार्केट कैप 5,033.57 करोड़ रुपये बढ़कर 5,80,010.68 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। सेंसेक्स की टॉप 10 कंपनियों की लिस्ट में रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले स्थान पर कायम रही। उसके बाद क्रमश: HDFC Bank, TCS, भारती एयरटेल, ICICI Bank, भारतीय स्टेट बैंक, इंफोसिस, LIC, बजाज फाइनेंस और हिंदुस्तान यूनिलीवर का स्थान रहा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें