Get App

Stocks News: तीन-तीन सरकारी ऑयल कंपनियों से मिला ऑर्डर, शेयर फिर भी धड़ाम, 8% टूटा भाव

Confidence Petroleum Share Price: कॉन्फिडेंस पेट्रोलियम इंडिया लिमिटेड को देश की तीन प्रमुख सरकारी ऑयल मार्केटिंग कंपनियों से कुल 42.09 करोड़ रुपये के LPG बॉटलिंग असिस्टेंस कॉन्ट्रैक्ट मिले हैं। जिन ऑयल मार्केटिंग कंपनियों से ये कॉन्ट्रैक्ट मिले हैं, उनमें भारत पेट्रोलियम (BPCL), हिंदुस्तान पेट्रोलियम (HPCL) और इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (IOCL) शामिल हैं

Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Jun 27, 2025 पर 2:50 PM
Stocks News: तीन-तीन सरकारी ऑयल कंपनियों से मिला ऑर्डर, शेयर फिर भी धड़ाम, 8% टूटा भाव
Confidence Petroleum Shares: साल 2025 में अबतक इस शेयर का भाव करीब 30 फीसदी लुढ़क चुका है

Confidence Petroleum Share Price: कॉन्फिडेंस पेट्रोलियम इंडिया लिमिटेड को देश की तीन प्रमुख सरकारी ऑयल मार्केटिंग कंपनियों से कुल 42.09 करोड़ रुपये के LPG बॉटलिंग असिस्टेंस कॉन्ट्रैक्ट मिले हैं। जिन ऑयल मार्केटिंग कंपनियों से ये कॉन्ट्रैक्ट मिले हैं, उनमें भारत पेट्रोलियम (BPCL), हिंदुस्तान पेट्रोलियम (HPCL) और इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (IOCL) शामिल हैं। हालांकि इस खबर के बावजूद, कंपनी के शेयरों में आज बाजार में लगभग 8% तक की तगड़ी गिरावट देखने को मिली।

दोपहर 2:30 बजे के करीब, कॉन्फिडेंस पेट्रोलियम इंडिया लिमिटेड के शेयर NSE पर शेयर 7.56% की गिरावट के साथ 51.20 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे थे। पिछले एक महीने में कंपनी के शेयरों का भाव 16 फीसदी टूटा है। वहीं साल 2025 में अबतक इसका भाव करीब 30 फीसदी लुढ़क चुका है।

किन जगहों के लिए मिला कॉन्ट्रैक्ट?

कंपनी की ओर शेयर बाजारों को भेजी गई जानकारी के मुताबिक, इन कॉन्ट्रैक्ट्स के तहत:

- BPCL के कोल्लम प्लांट के लिए 3 लाख सिलेंडर (10 साल की अवधि)

सब समाचार

+ और भी पढ़ें