Get App

Pharma Stocks: फार्मा सेक्टर में गिरावट पर निवेश का बेहतरीन मौका, ब्रोकरेज ने लॉन्ग टर्म के लिए खरीदारी की दी सलाह

Pharma Stocks: रेसिप्रोकल टैरिफ एक ऐसा उपाय है, जिसमें एक देश दूसरे देश से आयात पर वही शुल्क लगाता है, जो दूसरा देश अपने निर्यात पर लगाता है। उदाहरण के लिए, अगर भारत किसी खास प्रोडक्ट पर 5 फीसदी टैरिफ लगाता है, तो अमेरिका भी उसी के बराबर टैरिफ लगाकर जवाब दे सकता है

MoneyControl Newsअपडेटेड Feb 15, 2025 पर 5:49 PM
Pharma Stocks: फार्मा सेक्टर में गिरावट पर निवेश का बेहतरीन मौका, ब्रोकरेज ने लॉन्ग टर्म के लिए खरीदारी की दी सलाह
Pharma sector: निफ्टी फार्मा इंडेक्स में शुक्रवार के कारोबार में करीब 2 फीसदी की गिरावट आई है।

Pharma sector: निफ्टी फार्मा इंडेक्स में शुक्रवार के कारोबार में करीब 2 फीसदी की गिरावट आई है। पिछले पांच दिनों में यह इंडेक्स करीब 4.3 फीसदी टूट चुका है। वहीं, इस साल अब तक इसमें करीब 11 फीसदी की गिरावट आई है। इस गिरावट के बावजूद ब्रोकरेज फर्म एलारा इस सेक्टर को लेकर बुलिश बनी हुई है। ब्रोकरेज का मानना है कि यह करेक्शन खरीदारी करने का शानदार मौका है।

बाजार की धारणा को प्रभावित करने वाली एक प्रमुख चिंता यह है कि अमेरिका भारतीय फार्मास्युटिकल निर्यात पर टैरिफ लगा सकता है। अगर ऐसा हुआ, तो इससे अमेरिकी बाजार में भारतीय दवाओं की लागत बढ़ जाएगी, जिससे कीमतों पर दबाव पड़ेगा और कंपटीशन कम हो सकती है। हालांकि, फिलहाल अमेरिकी प्रशासन की ओर से ऐसे किसी टैरिफ को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।

क्या है रेसिप्रोकल टैरिफ? 

रेसिप्रोकल टैरिफ एक ऐसा उपाय है, जिसमें एक देश दूसरे देश से आयात पर वही शुल्क लगाता है, जो दूसरा देश अपने निर्यात पर लगाता है। उदाहरण के लिए, अगर भारत किसी खास प्रोडक्ट पर 5 फीसदी टैरिफ लगाता है, तो अमेरिका भी उसी के बराबर टैरिफ लगाकर जवाब दे सकता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें