Pharma sector: निफ्टी फार्मा इंडेक्स में शुक्रवार के कारोबार में करीब 2 फीसदी की गिरावट आई है। पिछले पांच दिनों में यह इंडेक्स करीब 4.3 फीसदी टूट चुका है। वहीं, इस साल अब तक इसमें करीब 11 फीसदी की गिरावट आई है। इस गिरावट के बावजूद ब्रोकरेज फर्म एलारा इस सेक्टर को लेकर बुलिश बनी हुई है। ब्रोकरेज का मानना है कि यह करेक्शन खरीदारी करने का शानदार मौका है।
