Get App

मंदी की आहट! Credit Suisse के शेयर रिकॉर्ड हाई से 95% नीचे, बढ़ी घबराहट, समझें पूरा मामला

स्विटजरलैंड की दिग्गज एमएनसी वित्तीय सेवा कंपनी क्रेडिट सुइस के शेयर सोमवार को 12 फीसदी टूटकर रिकॉर्ड निचले स्तर पर फिसल गए। इसके चलते कंपनी की वित्तीय स्थिति से जुड़ी आशंकाओं को मजबूती मिली है

Curated By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Oct 04, 2022 पर 12:08 PM
मंदी की आहट! Credit Suisse के शेयर रिकॉर्ड हाई से 95% नीचे, बढ़ी घबराहट, समझें पूरा मामला
जब से Credit Suisse ने पिछले साल Archegos Capital Management में निवेश किया है तब से इसे भारी घाटा हो रहा है।

स्विटजरलैंड की दिग्गज एमएनसी वित्तीय सेवा कंपनी क्रेडिट सुइस के शेयर सोमवार को 12 फीसदी टूटकर रिकॉर्ड निचले स्तर पर फिसल गए। इसके चलते कंपनी की वित्तीय स्थिति से जुड़ी आशंकाओं को मजबूती मिली है। सोशल साइट्स पर आशंकाएं जताई जा रही हैं कि दुनिया के सबसे बड़े बैंकों में शुमार क्रेडिट सुइस (Credit Suisse) डूब सकता है। अगर ऐसा होता है तो इसका झटका पूरी दुनिया में दिख सकता है।

कंपनी लगातार निवेशकों को यह भरोसा दिलाने की कोशिश कर रही है कि उसके पास एक योजना है जिससे वह अपनी स्थिति सुधार सकती है। आशंकाई जताई जा रही है कि यह लीमैन ब्रदर्स की राह पर है जिसने वर्ष 2008 में जैसे ही दिवालिया के लिए आवेदन किया था, पूरी दुनिया हिल गई थी। हालांकि सिटी ग्रुप के एंड्रूयू कूंब्स का भरोसे के साथ कहना है कि यह वर्ष 2008 नहीं है।

Paras Defence Share Price: 171% लिस्टिंग गेन के बाद एक साल में 32% उछले भाव, अब निवेशकों को एक्सपर्ट्स ने दी ये सलाह

Credit Suisse को लेकर क्यों फैल रहा है डर

सब समाचार

+ और भी पढ़ें