स्विटजरलैंड की दिग्गज एमएनसी वित्तीय सेवा कंपनी क्रेडिट सुइस के शेयर सोमवार को 12 फीसदी टूटकर रिकॉर्ड निचले स्तर पर फिसल गए। इसके चलते कंपनी की वित्तीय स्थिति से जुड़ी आशंकाओं को मजबूती मिली है। सोशल साइट्स पर आशंकाएं जताई जा रही हैं कि दुनिया के सबसे बड़े बैंकों में शुमार क्रेडिट सुइस (Credit Suisse) डूब सकता है। अगर ऐसा होता है तो इसका झटका पूरी दुनिया में दिख सकता है।