Get App

रेलवे सेक्टर पर CRISIL की रिपोर्ट, कैसी है भारतीय रेल की रफ्तार?

क्रिसिल ने अपनी इस रिपोर्ट में कहा है कि पिछले एक दशक में भारतीय रेल की यात्रा में कई बदलाव आए है। रेलवे में इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट, बेहतर टेक्नोलॉजी अपडेट और बेहतर ऑपरेशनल अपग्रेड जैसे कई बदलाव आए हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 25, 2024 पर 3:09 PM
रेलवे सेक्टर पर CRISIL की रिपोर्ट, कैसी है भारतीय रेल की रफ्तार?
क्रिसिल की रिपोर्ट में कहा गया है कि अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत 553 स्टेशनों को री-डेवलप किया गया है। रेलवे स्टेशनों के मॉडर्नाइजेशन के लिए 1 लाख करोड़ रुपए का निवेश किया गया है

रेलवे पर हाल में आई क्रिसिल ( CRISIL) की रिपोर्ट के मुताबिक पिछले एक दशक में रेलवे सेक्टर ने ग्रोथ के नए आयाम छुए हैं। इस रिपोर्ट के मुताबिक रेलवे के डेवलपमेंट के लिए सरकार ने वित्त वर्ष 2016 से अबतक करीब 17.4 लाख करोड़ का निवेश किया है। आइए इस रिपोर्ट से जानते हैं कि रेलवे के आधुनिकीकरण से भारत की इकोनॉमी को कैसे मिल रही है नई रफ्तार।

रेलवे सेक्टर पर CRISIL की रिपोर्ट, कैसी है भारतीय रेल की रफ्तार?

क्रिसिल ने अपनी इस रिपोर्ट में कहा है कि पिछले एक दशक में भारतीय रेल की यात्रा में कई बदलाव आए है। रेलवे में इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट, बेहतर टेक्नोलॉजी अपडेट और बेहतर ऑपरेशनल अपग्रेड जैसे कई बदलाव आए हैं।

वित्त वर्ष 2016 से अब तक रेलवे इंफ्रा सुधार के लिए 17.4 लाख करोड़ का निवेश हुआ है। हाई स्पीड रेल प्रोजेक्ट और इलेक्ट्रिफिकेशन के लिए निवेश हुआ है। रेलवे के आधुनिकीकरण से भारत की इकोनॉमी को नई रफ्तार मिली है। रेलवे केपैक्स में 12 फीसदी की सालाना ग्रोथ देखने को मिली है। सरकार का फोकस ट्रैक, ट्रेन और स्टेशन डेवलपमेंट पर है। बेहतर इंफ्रा और रीडेवलपमेंट से रेलवे की आय के स्त्रोत बढ़े हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें