गोल्डमैन सैक्स (Goldman Sachs) की रिपोर्ट के बाद कमिंस में 4 फीसदी से ज्यादा की गिरावट देखने को मिल रही है। गोल्डमैन सैक्स की रिपोर्ट में क्या है ये बताते हुए सीएनबीसी-आवाज की कंचन नौटियाल ने कहा कि इस ब्रोकरेज फर्म ने कमिंस की रेटिंग घटाकर sell कर दी है और 2900 रुपए का टारगेट दिया है। ब्रोकरेज का कहना है कि CPCB-IV ट्रांजिशन के बाद डीजल जेनसेट 15-25 फीसदी महंगे हो जाएंगे। दूसरे प्रतिस्पर्धी हाई केवीए जेनसेट्स में अधिक एसकेयू (SKUs) पेश कर रहे हैं। कंपनी के निकट अवधि के मार्जिन पर दबाव आ रहा है ऐर मध्य अवधि की ग्रोथ धीमी पड़ रही है
