Get App

Cummins share price : गोल्डमैन सैक्स की रिपोर्ट के बाद कमिंस में 4% से ज्यादा की गिरावट, आगे कैसी रह सकती है स्टॉक की चाल

कमिंस में 4 फीसदी से ज्यादा की गिरावट देखने को मिल रही है। गोल्डमैन सैक्स ने कहा है कि मुनाफे में कमी की कीमत पर ही कंपनी का मार्केट शेयर बढ़ सकता है। कमजोर माहौल और सख्त इमिशन नियमों से एक्सपोर्ट पर बुरा असर देखने को मिल सकता है। दूसरे विकल्पों के सामने डीजल जेनसेट की मांग पर असर पड़ सकता है

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 11, 2024 पर 12:57 PM
Cummins share price : गोल्डमैन सैक्स की रिपोर्ट के बाद कमिंस में 4% से ज्यादा की गिरावट, आगे कैसी रह सकती है स्टॉक की चाल
BESS और दूसरे विकल्पों की मांग बढ़ने से मध्यम से लंबी अवधि में डीजल जेनसेट की कुल मांग में कमी आने की उम्मीद है

गोल्डमैन सैक्स (Goldman Sachs) की रिपोर्ट के बाद कमिंस में 4 फीसदी से ज्यादा की गिरावट देखने को मिल रही है। गोल्डमैन सैक्स की रिपोर्ट में क्या है ये बताते हुए सीएनबीसी-आवाज की कंचन नौटियाल ने कहा कि इस ब्रोकरेज फर्म ने कमिंस की रेटिंग घटाकर sell कर दी है और 2900 रुपए का टारगेट दिया है। ब्रोकरेज का कहना है कि CPCB-IV ट्रांजिशन के बाद डीजल जेनसेट 15-25 फीसदी महंगे हो जाएंगे। दूसरे प्रतिस्पर्धी हाई केवीए जेनसेट्स में अधिक एसकेयू (SKUs) पेश कर रहे हैं। कंपनी के निकट अवधि के मार्जिन पर दबाव आ रहा है ऐर मध्य अवधि की ग्रोथ धीमी पड़ रही है

मुनाफे में कमी की कीमत पर ही कंपनी का मार्केट शेयर बढ़ सकता है। कमजोर माहौल और सख्त इमिशन नियमों से एक्सपोर्ट पर बुरा असर देखने को मिल सकता है। दूसरे विकल्पों के सामने डीजल जेनसेट की मांग पर असर पड़ सकता है। मीडियम लॉन्ग टर्म में डीजल जेनसेट की मांग घट रही है। माहौल सुधरने में 2-3 तिमाही लग सकती है। बैटरी की लागत में गिरावट जारी रहने के कारण BESS ( Battery Energy Storage Systems) और दूसरे विकल्पों की मांग बढ़ने से मध्यम से लंबी अवधि में डीजल जेनसेट की कुल मांग में कमी आने की उम्मीद है। कमजोर मैक्रो वातावरण और कड़े उत्सर्जन मानदंडों के कारण निर्यात बढ़त दर पिछले साइकिल की तुलना में कम रहेगी।

भेंड़ चाल का शिकार होकर वैल्यू चेजिंग और डिफेंसिव सेक्टरों में निवेश से बचें, गिरावट में ग्रोथ स्टॉक्स पर करें फोकस -संजय सिन्हा

कमिंस की आज की चाल पर नजर डालें तो 12:50 बजे के आसपास ये शेयर 192.15 रुपए यानी 5.08 फीसदी की कमजोरी के साथ 3583 रुपए के आसपास कारोबार कर रहा था।  स्टॉक का दिन का हाई 3,737 रुपए और दिन का लो 3,565 रुपए है। ये स्टॉक 1 हफ्ते में 2.74 फीसदी, 1 महीने में 4.34 फीसदी और 3 महीने में 11.2 फीसदी टूटा है। हालांकि इस साल अब तक इस शेयर में 82.35 फीसदी की तेजी आई है। वहीं, 1 साल में ये शेयर 110 फीसदी भागा है। जबकि 3 साल में इसने 306 फीसदी रिटर्न दिया है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें